CBSE Class 10 Computer Applications Sample Paper 2021-22: Central Board of Secondary Education (CBSE) 8 दिसंबर, बुधवार को यानी कल कंप्यूटर एप्लीकेशन टर्म 1 परीक्षा का आयोजन कर रहा है। ऐसे में आज हम परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए पेपर पैटर्न के साथ सैंपल पेपर लेकर आए हैं, जिससे छात्रों को एक दिन पहले पेपर पैटर्न को समझने और परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी।
सैंपल पेपर में सभी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित दिए हैं। साथ ही सैंपल पेपर की पीडीएफ फाइलें भी साझा की गई हैं, जिन्हें टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 2022 के अभ्यास के लिए डाउनलोड किया जा सकता है। नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं कंप्यूटर एप्लीकेशन टर्म 1 परीक्षा का पैटर्न।
कंप्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे ए, बी और सी तथा सभी सेक्शन को हल करना अनिवार्य होगा। सेक्शन ए और बी प्रत्येक में 20 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक में 16 प्रश्न करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा सेक्शन सी में 10 प्रश्न होंगे, जिसमें छात्रों को अपनी पसंद के अनुसार 8 प्रश्न करना अनिवार्य होगा।
आपको बता दें प्रत्येक प्रश्न समान अंक के होंगे, पेपर में कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी, जिससे छात्र बेधड़क सभी प्रश्नों को एटेम्प्ट कर सकते हैं। साथ ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कर सीबीएसई कक्षा 10वीं के सेंपल पेपर को देख सकते हैं।
कंप्यूटर एप्लीकेशन टर्म 1 की परीक्षा में साइबर एथिक्स से 10 नंबर और एचटीएमएल से 15 नंबर के प्रश्न आएंगे। सभी बहुविकल्पिक प्रश्न (मल्टीपल च्वाइस) होंगे और परीक्षा की कुल समय अवधि 1 घंटे 30 मिनट यानि 90 मिनट होगी।