CBSE 12th Results Pass percentage : 88.78 प्रतिशत रहा सीबीएसई 12वीं का र‍िजल्‍ट, लड़कियों ने मारी बाजी

CBSE 12th Result 2020 Pass Percentage and Toppers List: सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार कुल 88.78 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है।

CBSE Class 12th Result 2020
CBSE Class 12th Result 2020 

CBSE 12th Result 2020 Pass Percentage and Toppers List: केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई बोर्ड)  ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार कुल 88.78 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। हालांकि ओवरऑल रिजल्‍ट में छात्राओं ने बाजी मारी। छात्रों के मुकाबले 5.96 % अधिक छात्राएं इस बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं में पास हुई हैं। 

सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 30 मार्च आयोजित की गई थीं। इस परीक्षा में 12 लाख 3595 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 1192961 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे। इन छात्रों में से कुल 1059080 परीक्षार्थी पास हुए हैं। जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी थी, वह परीक्षा परिणाम cbse.nic.in के अतिरिक्‍त cbseresults.nic.in, sarkariresult.com पर भी देखे जा सकते हैं।

बीते साल के मुकाबले सीबीएसई 12वीं का रिजल्‍ट बेहतर रहा है। बीते साल 83.40 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। इस बार तकरीबन 5.38 प्रतिशत अधिक परीक्षार्थी पास हुए हैं। वहीं अगर रीजन की बात करें तो सर्वाधिक रिजल्‍ट त्रिवेंद्रम रीजन का रहा है जहां 97.67 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। उसके बाद बंगलुरू, चेन्‍नई, पश्चिमी दिल्‍ली, पूर्वी दिल्‍ली और पंचकूला का रहा है।

नोएडा रीजन का ऐसा रहा र‍िजल्‍ट

नोएडा रीजन की बात करें तो इसे 12वें नंबर पर जगह मिली हैं। इस रीजन का रिजल्‍ट 84.87 प्रतिशत रहा है। वहीं देहरादून रीजन का रिजल्‍ट 83.22 प्रतिशत, प्रयागराज रीजन का रिजल्‍ट 82.49 प्रतिशत और पटना रीजन का रिजल्‍ट 74.57 प्रतिशत रहा है। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालयों का रिजल्‍ट 98.70 फीसद और केंद्रीय विद्यालय संगठन का रिजल्‍ट 98.62 फीसद रहा है।

इस साल सीबीएसई में कोई टॉपर नहीं

बता दें कि इस बार सीबीएसई में कोई एक टॉपर नहीं चुना गया है। सीबीएसई ने इस बार मूल्यांकन के लिए पासिंग मार्क्स का एक फॉर्म्युला अपनाया है। इस वजह से मेरिट लिस्ट नहीं बनाई गई है। मेर‍िट लिस्‍ट नहीं होने की वजह सीबीएसई 12वीं क्लास का कोई टॉपर नहीं है।

अगली खबर