CBSE compartment Exam 2022: कंपार्टमेंट परीक्षा का जरूरी नोटिस, सीबीएसई वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी

CBSE Latest Notice on Compartment Exam 2022: सीबीएसई बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर एक महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी किया है। नोटिस कम्पार्टमेंट कक्षा 10 और कक्षा 12 में रखे गए छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 जमा करने के संबंध में है।

CBSE Latest Notice on Compartment Exam 2022
CBSE Latest Notice on Compartment Exam 2022 

CBSE Compartment Exam Circular 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। जिन उम्मीदवारों को कंपार्टमेंट सूची में रखा गया है, उन्हें कंपार्टमेंट कक्षा 10, 12 परीक्षा 2022 के लिए फॉर्म भरना होगा। सर्कुलर सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया गया था।

सर्कुलर में बताया गया है कि स्कूलों को ऑनलाइन एलओसी फॉर्म के माध्यम से कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की एक लिस्ट जमा करनी होगी और निजी स्कूलों के उम्मीदवारों को cbse.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 के प्राइवेट उम्मीदवारों को 30 जुलाई, 2022 तक बिना विलंब फीस के कंपार्टमेंट परीक्षा फॉर्म जमा करना है। जिन उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र भारत के भीतर हैं, उन्हें 300 रुपये का शुल्क देना होगा और जिनके केंद्र हैं भारत के बाहर 2000 रुपये का भुगतान करना होगा।

RSMSSB VDO Mains Result 2022: घोषित हुए राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी मेन्स परीक्षा के परिणाम, rsmssb.rajasthan.gov.in पर करें चेक

साथ ही, ध्यान दें कि 30 जुलाई, 2022 के बाद फॉर्म जमा करने वालों से विलंब शुल्क यानी लेट फीस ली जाएगी। सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 फॉर्म 31 जुलाई 2022 से 8 अगस्त 2022 तक विलंब शुल्क के साथ जमा करना है। जिनके परीक्षा केंद्र भारत और बाहर हैं, उनसे 2000 रुपये की लेट फीस देनी होगी।

स्कूलों के लिए नोटिस के अनुसार, उन्हें कम्पार्टमेंट में रखे गए उम्मीदवारों की लिस्ट जमा करनी होगी और जिनके नाम जमा किए गए हैं, उन्हें ही कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा 2022: आवेदन कैसे करें

  1. आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  2. फिर नोटिस के अलावा, ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के विकल्प पर क्लिक करें (स्कूलों और प्राइवेट उम्मीदवारों दोनों के लिए लागू)
  3. फिर विवरण भरें।
  4. फीस का भुगतान करें।
  5. सब्मिट करें और डाउनलोड कर लें।

MSBTE Summer Diploma Result 2022: घोषित हुए MSBTE समर डिप्लोमा परीक्षा के परिणाम, msbte.org.in पर करें चेक

सभी को सलाह दी जाती है कि भविष्य में संदर्भ के लिए इसकी एक प्रति अपने पास रख लें। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर परिपत्र देखें।

अगली खबर