CBSE 10th-12th Exams 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कोरोना वायरस की वजह से बनी मौजूदा हालत को देखते हुए एक अहम फैसला लिया है। अब 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव होगा, जिसके तहत परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में किया जाएगा।
धीरे-धीरे ही सही लेकिन स्कूल रिओपन होने लगे हैं और जहां नहीं हुए हैं वहां तैयारी चल रही है। दिल्ली में भी कल यानी 1 सितंबर से 9 से 12 तक के लिए स्कूल खुलने जा रहे हैं, हालांकि यह बात अलग है कि कोविड नियमों का खासा ध्यान रखने की बात कही जा रही है। इसके अलावा माता पिता का यह फैसला होगा कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं या नहींं।
CBSE 10th-12th Exams 2022 - 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में होगा बदलाव
इन्हीं हालातों के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अहम फैसला लिया है। अब कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न बदलाव होगा, जिसके तहत परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में किया जाएगा। गौरतलब है कि 2021 में कोविड-19 की वजह से बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थी।
CBSE 10th-12th Exams 2022 - पहला टर्म नवंबर-दिसंबर में
साल 2022 से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव देखने को मिलेगा। यह परीक्षाए दो टर्म में आयोजित की जाएंगी। पहले टर्म की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाएंगी जबकि दूसरे टर्म की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित होंगी। इसके अलावा परीक्षा में पाठ्यक्रम का 50 प्रतिशत हिस्सा ही मौजूद होगा।
मौजूदा दौर को देखते हुए इन परीक्षाओं में बहुविकल्पीय यानि एमसीक्यू आधारित सवाल रहेंगे। यदि यह दौर मार्च-अप्रैल तक भी बना रहता है तो दूसरे टर्म की भी परीक्षाएं बहुविकल्पीय यानि एमसीक्यू आधारित हो सकती हैं, लेकिन यह महौल पर निर्भर करेगा।
बता दें, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये दी थी, जिसमें उसने कहा था कि 'CBSE board exam 2022 will be held in 2 parts'