नई दिल्ली : सीबीएसई के छात्रों के लिए आखिरकार सोमवार को अपडेट आ गया। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं एवं 12वीं की बची हुई परीक्षाएं देश भर में 15000 से ज्यादा केंद्रों पर कराएगा। इससे पहले इन परीक्षाओं को 3000 केंद्रो पर होना था। इस नए फैसले के पीछे की वजह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है।
महामारी के दौर में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास जारी है। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं को कराने पर आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का बयान आ गया। उन्होंने ट्वीट किया, 'सीबीएसई ने छात्रों को अपने स्कूलों में परीक्षाएं देने की छूट दे दी है। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं को पूरे भारत में 15000 केंद्रो पर करवाएगा। इससे पहले बोर्ड इन परीक्षाओं को 3000 केंद्रो पर करवा रहा था।'
इसके अलावा एक सीबीएसई अधिकारी ने एएनआई से इसी बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'स्कूलों को दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा गया है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। उन्हें परीक्षाओं के दौरान छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने को भी कहा गया है।'