आईआईटी बॉम्बे देश का ओल्डेस्ट टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट है। ये इंस्टीट्यूट अपने रिसर्च प्रोग्राम और क्वालिटी एजुकेशन के लिए अलग ही महत्व रखता है। इस इंस्टीट्यूट में एडमिशन पाना एक सपना होता है,क्योंकि इसमें एडमिशन पाने के लिए बहुत ही कठिन प्रवेश परीक्षा का सामना स्टूडेंटस को करना होता है। आईआईटी बॉम्बे में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से एजुकेशन फेसेलिटीज उपलब्ध हैं। ऑनलाइन एजुकेशन के तहत आईआईटी बॉम्बे कंप्यूटर साइंस में 7 कोर्स फ्री ऑफ कॉस्ट करा रहा है। इस कोर्स को करने इस फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए बेहतरीन अवसर की तरह है।
अपने स्टूडेट्स और इंस्टीट्यूट के लिए IITBombayX का निर्माण किया गया है। IITBombayX के निर्माण के पीछे उन स्टूडेंट्स की हेल्प करना है जो अत्याधुनिक तकनीक, नवीन शिक्षण और कठोर पाठ्यक्रमों के जरिये खुद को और निखारना चाहते हैं। IITBombayX एक ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म है, जिसमें कई तरह के इंटरेक्टिव कोर्स उपलब्ध हैं। आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में ऑनलाइन कोर्स के तहत आप प्रोग्रामिंग, डेटा एनालिस्ट और एल्गोरिदम विभिन्न फिल्ड की जानकारी पा सकेंगे।