Chhattisgarh board result: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट कब आएगा? अब इस सवाल का जवाब जल्द मिलने वाला है। बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जल्द घोषित होने वाले हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) के 10वीं व 12वीं के नतीजे गुरुवार को घोषित हो सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि मूल्यांकन कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका और रिजल्ट घोषित करने से पहले की अन्य औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं। ऐसे में अब बोर्ड इन परीक्षाओं के रिजल्ट जल्द घोषित कर सकता है।
अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड के नतीजे गुरुवार को घोषित हो सकते हैं, जिसके बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं। बोर्ड परीक्षा की 10वीं व 12वीं के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट्स results.cg.nic.in, examresults.net और indiaresults.com पर भी देखे जा सकेंगे।
यहां उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कोरोना वायरस/लॉकडाउन के कारण कई जगह उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में देरी हुई है, जिसकी वजह से कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होने में देरी हुई है।