CTET 2021 Postponed: Central Eligibility Test, CTET 2021 exam को लेकर चौकाने वाला अपडेट आया है। 16 दिसंबर, 2021 से सीटेट परीक्षाओं का आयोजन शुरू हुआ, कुल दो शिफ्टों में पेपर का आयोजन किया जाना था, लेकिन पहली शिफ्ट का पेपर सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद दूसरे शिफ्ट का पेपर कैंसिल हो गया, यही नहीं आज यानी 17 दिसंबर की भी दोनों शिफ्ट की परीक्षाएं तकनीकी त्रुटियों के कारण स्थगित कर दी गई है।
CTET 2021 Live: Check New Exam date, Admit Card, Previous Year Questions Papers
ctet.nic.in पर आएगी नई तारीखें
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। जिन उम्मीदवारों के पेपर इन समय स्लॉट पर निर्धारित किए गए थे, वे ctet official website ctet.nic.in पर नजर बनाए रखें।
सीटेट परीक्षा स्थगित करने की यह है वजह
CTET 2021 exam 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी, 2022 तक देश भर के विभिन्न शहरों में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होनी है। सीटीईटी 2021 परीक्षा के स्थगित होने पर नोटिस में लिखा है, "M/s TCS Ltd ने बताया है कि 16 दिसंबर 2021 को पहली पाली में पेपर का आयोजन देश भर में सफलतापूर्वक किया गया, जबकि दूसरी पाली (पेपर 2) का आयोजन टेक्निकल दिक्कतों की वजह से पूरी नहीं किया जा सका। मैसर्स टीसीएस लिमिटेड यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि इन समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाए"।
20 दिसंबर के बाद से निर्धारित समय पर होंगी परीक्षाएं
CTET 2021 exam की नई तिथियां जल्द जारी किए जाने की बात कही गई है। हालांकि, 20 दिसंबर, 2021 से निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आगे की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस बीच, उम्मीदवारों को निर्धारित समय के अनुसार और संबंधित परीक्षा स्थलों पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि सीटीईटी 2021 परीक्षा पर अधिक समय पर अपडेट प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।