CTET Exam 2021 Important Guidelines: कोरोना वायरस के भयावह प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी परीक्षा से पहले कुछ आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। सीबीएसई कल यानी 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। परीक्षा दो पालियों में 2:30 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी।
CTET Final Admit Card 2021 Live: download
पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर 12 बजे समाप्त होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। कुछ घंटे पहले सीबीएसई ने फाइनल एडमिट कार्ड जारी कर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रो और शिफ्ट की जानकारी दे दी है।
ऐसे में जो उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में उपस्थित होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करें तथा सीबीएसई द्वारा सीटीईटी परीक्षा 2021 के लिए जारी दिशा निर्देशों का ध्यान रखें। आइए जानते हैं सीटीईटी एग्जाम के लिए जारी कुछ आवश्यक दिशा निर्देश।
ध्यान रहे पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, स्केल, पेनड्राइव, राइटिंग पैड, इरेजर, स्कैनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयर फोन, माइक्रोफोन, घड़ी, काला चश्मा, पर्स, हैंडबैग आदि चीजें भूलकर भी परीक्षा हॉल में ना ले जाएं। यदि गलतीवश आप ऐसी कोई भी चीज ले जाते हैं तो परीक्षा शुरू होने से पहले इसे हॉल में मौजूद एग्जामिनर के पास जमा कर दें।