नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्स के लिए होने वाली ओपन बुक परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र यानि एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.du.ac.in/ पर देखने के साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने हाल ही में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए डेटशीट जारी की थी। बता दे कि ओपन बुक परीक्षा 1 जुलाई से 11 जुलाई 2020 तक आयोजित की जाएगी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैसले का हो रहा है विरोध
दिल्ली विश्वविद्यालय ने उन छात्रों को खास सुविधा दी है जो अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। ऐसे छात्र ईडीपी सेल से प्रवेश पत्र पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ओपन बुक एग्जाम का कुछ छात्र विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना की वजह से वो अपने गांवों को लौट चुके हैं और किताबें दिल्ली में रह गई हैं। ऐसे में परीक्षा दे पाना मुमकिन कैसे होगा। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट और कंप्यूटर की दिक्कत है। दिल्ली विश्नविद्यालय ने कोरोना को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए अंतिम सेमेस्टर या टर्म या वार्षिक परीक्षाओं के लिए ओपन बुक परीक्षा को अपनाने का फैसला किया था।