RPSC RAS Exam Date 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी आरएएस 2021 परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। राजस्थान अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 27 और 28 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। आयुर्वेद और इंडियन मेडिकल लेक्चरार के लिए 11 से 13 नवंबर, 2021 के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
RPSC RAS 2021 Exam Date — यह है परीक्षा की तिथियां
आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 का आयोजन 27 व 28 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा। जबकि लेक्चरार (आयुर्वेद भारतीय चिकित्सा विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2021 का आयोजन 11 नवंबर, 2021 से 13 नवंबर, 2021 तक किया जाएगा।
RPSC RAS 2021 Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त, 2021 से शुरू हो चुके हैं। इसके लिए होने वाली परीक्षा 3 घंटे की होगी, जिसके लिए 200 अंक निर्धारित हैं।
RPSC RAS 2021 Exam Date — परीक्षा तिथि से जुड़े नोटिफिकेशन ऐसे देखें
यह भी पढ़ें
Rajasthan Public Service Commission (RPSC) ने राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 (988 रिक्ति) के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इस परीक्षा के लिए आवेदन 4 अगस्त, 2021 से शुरू हो चुके हैं, लेकिन परीक्षा की तिथि आज यानी 19 अगस्त, 2021 को घोषित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अभी भी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।