IAS Success Story: बिना कोचिंग के पहले अटेम्प्ट में क्रैक किया UPSC, अक्षय ने इस तरह हासिल की 43वीं रैंक

एजुकेशन
Updated Nov 19, 2019 | 07:00 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

IAS Success Story: UPSC की तैयारी के लिए ज्यादातर कैंडिडेट्स कोचिंग का सहारा लेते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी कैंडिडेट्स हैं, जिन्होंने बिना कोचिंग का सहारा लिए पहले अटेम्प्ट में ही यूपीएससी क्रैक किया हैं।

Akshay Agrawal की आईएएस सक्‍सेस स्‍टोरी
Akshay Agrawal की आईएएस सक्‍सेस स्‍टोरी 
मुख्य बातें
  • अक्षय अग्रवाल ने यूपीएससी परीक्षा में 43वीं रैंक हासिल की है।
  • अक्षय ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी कित तरह करनी चाहिए।
  • उन्होंने यूपीएससी में ये सफलता पहली बार में हासिल की है।

सिविल सर्विस की परीक्षा देश के सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक है। इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए लोग खूब मेहनत करते हैं। कैंडिडेट्स के मुताबिक इस परीक्षा में तैयारी के साथ खास स्ट्रेटजी का होना बेहद जरूरी है। कई बार वो स्ट्रेटजी कोचिंग का सहारा लेते हुए बनाते हैं। इसके अलावा कई ऐसे भी कैंडिडेट्स होते हैं जो खुद अपनी स्ट्रेटजी बनाते हैं। वहीं बिना कोचिंग का सहारा लिए सफलता हासिल करते हैं और उनमें से एक हैं अक्षय अग्रवाल।

अक्षय अग्रवाल ने साल 2018 की यूपीएससी की परीक्षा में 43वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने ये सफलता पहली बार में हासिल की है। अक्षय का ऑप्शनल सब्जेक्ट था इकोनॉमिक्स। इस वक्त वो इंडियन इकोनॉमिक सर्विस के पद पर ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने वीडियो के जरिए बताया कि मैं किसी कोचिंग के खिलाफ नहीं हूं।

लेकिन कई ऐसे छात्र हैं जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती कि वो कोचिंग का सहारा लें सकें। ऐसे में ऑनलाइन कई रिसोर्सेज है जिनका फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने यहां उन रिसोर्सेज के बारे में जिक्र किया है।

इस स्ट्रेटजी के अनुसार करें यूपीएससी की तैयारी

  • यूट्यूब पर कई सब्जेक्ट के लिए वीडियो अपलोड हैं
  • पिछले साल के टॉपर्स के ब्लॉग को पढ़ें। इसमें वो नोट्स, रिसोर्सेज, टॉपिक सब कुछ शेयर करते हैं।
  • ऑनलाइन टॉपर्स के आंसर कॉपी होते हैं। जहां से उसे डाउनलोड कर देख सकते हैं कि उन्होंने किस तरीके से आंसर को लिखा है।
  • यूपीएससी की तैयारी के लिए खास वेबसाइट हैं, उसे भी फॉलो कर सकते हैं।

स्ट्रेटजी के साथ -साथ इन बातों का भी रखें खास ध्यान

  • यूपीएससी की तैयारी के लिए टाइम टेबल को निर्धारित करें
  • सभी सब्जेक्ट के सिलेबस को डाउनलोड करें और उसे अच्छी तरीके से पढ़ें 
  • सिलेबस के अनुसार अपने सब्जेक्ट के रिसोर्सेज तैयार करें।
  • तैयारी के अनुसार सब्जेक्ट को लेकर टारगेट बनाएं
  • तीन चरण में होने वाले इस परीक्षा की तैयारी एक साथ करें
अगली खबर