Indian Bank Bharti 2022: इंडियन बैंक की ओर से सिक्योरिटी गार्ड पद पर भर्ती को लेकर आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर एक नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार 9 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी में सामने आए इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हो गई है।
इंडियन बैंक के इस भर्ती अभियान की मदद से इंडियन बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के कुल मिलाकर 202 खाली पदों पर भर्ती होनी है और इन पदों पर भर्ती को लेकर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और लैंग्वेज टेस्ट की मदद से किया जाना है।
इंडियन बैंक वैकेंसी के लिए ऐसे करें आवेदन:
आधिकारिक वेबसाइट पर आए नोटिफिकेशन के अनुसार सभी योग्य उम्मीदवार Indian Bank Security Guard Recruitment 2022 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in की मदद से 9 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन पद पर भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हो चुकी है।
इंडियन बैंक भर्ती के लिए जरूरी योग्यता:
बैंक के इन पदों पर भर्ती को लेकर उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास हो। इसके अलावा उम्मीदवार भारतीय सेना / नौसेना / वायु सेना का भूतपूर्व सैनिक होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 26 साल से अधिक नहीं हो।
इंडियन बैंक और अन्य बैंक भी समय समय पर अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते रहते हैं इसके लिए आप हमारे साथ लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहें या फिर आधिकारिक वेबसाइट्स को भी चेक करते रहें।