जम्मू यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट के विभिन्न प्रोग्राम्स की सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी ने बीए, बीएससी हो साइंस (जनरल), बीए और बीकॉम (एच) परीक्षाओं के पांचवें सेमेस्टर परीक्षा के रिजल्ट जारी किए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार www.coedu.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं
यूनिवर्सिटी अपने स्टूडेंट्स को रीचेकिंग का मौका भी दे रही है। इसके मुताबिक जो भी उम्मीदवार अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है, वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स 9 जून तक रीचेकिंग का आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 810 रुपए का शुल्क चुकाना होगा। वैसे, जो उम्मीदवार इस दौरान चूक जाएं, वो 12 जून तक रीचेकिंग का आवेदन कर सकते हैं। उन्हें लेट फीस के साथ फॉर्म भरना होगा। लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने पर स्टूडेंट्स को कुल 940 रुपए का शुल्क चुकाना होगा।
बता दें कि जम्मू यूनिवर्सिटी के अलावा कई परीक्षाओं के नतीजे जारी किए गए हैं। इसमें बोर्ड परीक्षाएं और प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं। अगर खास तौर पर बोर्ड परीक्षाओं की बात करें तो अब तक बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। नागालैंड बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया है। कुछ अन्य बोर्ड भी परीक्षाओं के नतीजे जारी करने की योजना बना रहे हैं।