पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 2020 के अपने 10वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा बोर्ड ने प्राइमरी (कक्षा 5) और मिडिल-क्लास (कक्षा 8) की परीक्षाओं के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं। छात्र अपने नतीजों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। ये नतीजे pseb.ac.in के साथ-साथ indiaresults.com पर भी उपलब्ध हैं।
किसी भी समस्या व सवाल को लेकर छात्र अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं। मार्कशीट की डिटेल और सभी अन्य जानकारियां स्कूल में उपलब्ध होंगी। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा। अब जब छात्रों को इंटरनल मार्क्स के आधार पर नतीजे दिए गए हैं, ऐसे में बोर्ड ने टॉपर्स की सूची जारी नहीं की है।