MCC NEET 2021: जल्‍द जारी होगी काउंसलिंग की तारीख, जानिए प्रवेश प्रक्रिया और फीस समेत ये डिटेल्‍स

MCC NEET 2021 counselling date: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नीट 2021 काउंसलिंग की तारीख जल्‍द ही घोषित की जाएगी। इसके लिए आवेदक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

MCC NEET 2021 counselling
MCC NEET 2021 (pic: Istock) 
मुख्य बातें
  • मेडिकल काउंसलिंग कमेटी करेगी काउंसलिंग की तारीख का ऐलान
  • आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदक देख सकेंगे डिटेल्‍स
  • प्रवेश के दौरान आवेदकों को दिखाना होगा अंतिम आवंटन पत्र

MCC NEET 2021 counselling date: देश भर में लाखों मेडिकल उम्मीदवार NEET 2021 काउंसलिंग की तारीख की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्‍द ही मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नीट 2021 काउंसलिंग की तारीख की आधिकारिक घोषणा करेगी। एमसीसी पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर नीट 2021 काउंसलिंग आयोजित करेगा। ऐसे में उम्‍मीदवारों को कमेटी के आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी। 

आवंटन पत्रों को लेकर इन दिनों कई फर्जी एजेंट सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में एमसीसी ने हाल ही में एक नोटिस जारी कर यूजी मेडिकल के उम्मीदवारों को ऐसे फर्जी लोगों से सावधान रहने को कहा गया है। बोर्ड के अनुसार उम्‍मीदवार महज एमसीसी की वेबसाइट www.mcc.nic.in से अपना अंतिम आवंटन पत्र डाउनलोड करें। इसके अलावा और कोई आवंटन पत्र मान्‍य नहीं होगा। 

प्रवेश के दौरान ये चीजें होंगी जरूरी 

जिन उम्मीदवारों ने NEET 2021 कट-ऑफ से ऊपर हासिल किया है, वे 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए mcc.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। नीट 2021 ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद उम्मीदवारों को आवंटित समय के भीतर नामित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवारों को डाउनलोड किए गए आवंटन पत्र के साथ कॉलेज का दौरा करना होगा। इस दौरान उन्‍हें अपने आवश्यक कागजात और फोटोकॉपी का एक सेट साथ लेकर जाना होगा।  

काउंसलिंग फीस

नीट काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत, संपर्क, शैक्षणिक, एनईईटी स्कोर और अन्य विवरण दर्ज करके खुद को पंजीकृत करना होगा। उन्हें NEET काउंसलिंग शुल्क का भुगतान भी करना होगा। उम्मीदवार को दो प्रकार की फीस का भुगतान करना होगा, पंजीकरण शुल्क (गैर-वापसी योग्य) और सुरक्षा शुल्क (वापसी योग्य)।

नीट काउंसलिंग के लिए जरूरी दस्‍तावेज 

  • नीट एडमिट कार्ड 2021
  • नीट रिजल्ट 2021 या रैंक लेटर
  • कक्षा 10 की अंकतालिका और प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • वैध, गैर-समाप्त और सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी प्रमाण
  • 6-8 पासपोर्ट आकार के फोटो (अधिमानतः वही जो नीट 2020 आवेदन पत्र के साथ जमा किए गए थे)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • अंतिम आवंटन पत्र

काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

-नीट काउंसलिंग 2021 के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं। 
-यहां  'नया पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें और अपना विवरण दर्ज करें। 
-आगे की प्रक्रिया में एनईईटी परामर्श पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें। 
-सभी विवरणों को ध्यान से सत्यापित करें और फॉर्म सबमिट करें। 

अगली खबर