नई दिल्ली: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, MPBSE 4 जुलाई को MP बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2020 जारी करेगा पहले इसकी तारीखों को लेकर कुछ स्थिति स्पष्ट नहीं थी लेकिनअब बताया जा रहा है कि ये परिणाम 4 जुलाई यानि शनिवार को आएगा, 10वीं क्लास का रिजल्ट mpbse.mponline.nic.in पर देखा जाएगा,वहीं आप mpresults.nic.in पर भी इसे देख सकते हैं।
2019 में, एमपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं परिणाम एक ही तारीख को जारी किए गए थे। MPBSE परिणाम 15 मई, 2019 को पूर्वाह्न 11 बजे घोषित किए गए। 2019 में कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत 61.32 प्रतिशत दर्ज किया गया था, जो 2018 की संख्या से काफी कम हो गया था।
2018 में, एमपी बोर्ड कक्षा 10 पास प्रतिशत 66% दर्ज किया गया था जबकि 2017 में यह सिर्फ 49.86% था। पिछले वर्षों की तुलना में, 2018 में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दर्ज किए गए। इस वर्ष, छात्र बेहतर परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इन वेबसाइटों के साथ-साथ अपडेट के लिए लेटेस्ट जानकारी पर नजर रखें।
रिजल्ट आने के साथ ही इस एक्जाम में हिस्सा लेने वाले करीब 11 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो जाएगा, बताते हैं कि कॉपियों का मूल्यांकन कार्य कुछ दिनों पहले पूरा हो चुका था और एमपी बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने का काम काफी हद तक पूरा कर लिया है। वैसे अमूमन बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ मई के मध्य में जारी करता आ रहा है लेकिन इस बार परिस्थितयां बदली हुईं हैं, लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित होने से परिणाम आने में देरी हुई है।