MP Board class 10 datesheet: मध्य प्रदेश बोर्ड MPBSE ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। ये एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऐसे में जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे पूरा परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी।
एमपी बोर्ड परीक्षा के दौरान COVID दिशानिर्देशों का खास ध्यान रखा जाएगा। इसी के तहत ऑफ़लाइन मोड में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी को सुबह 10:00 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 1:00 बजे समाप्त होगी। 10वीं की परीक्षा 80 अंकों की होगी। बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सिलेबस किया गया कम
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षार्थियों को राहत दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। इसी को देखते हुए बच्चों की पढ़ाई के हिसाब से एग्जाम पेपर सेट किए जा रहे हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षा में 70% सिलेबस से ही सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने पांचवी और आठवीं के एग्जाम बोर्ड पद्धति से कराए जाने की बात कही है।