MP Board Exam 2022: एमपी बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं का एग्‍जाम शेड्यूल, ऐसे डाउनलोड करें पूरी डेटशीट

MP Board class 10 datesheet: एमपीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी की है। जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

MP Board class 10 datesheet
MP Board class 10 datesheet 
मुख्य बातें
  • 18 फरवरी से शुरू होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा
  • MPBSE ने एडमिट कार्ड पहले ही कर दिए थे जारी
  • कोविड संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑफलाइन होगी परीक्षा

MP Board class 10 datesheet: मध्य प्रदेश बोर्ड MPBSE ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। ये एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। ऐसे में जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे पूरा परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी। 

एमपी बोर्ड परीक्षा के दौरान COVID दिशानिर्देशों का खास ध्‍यान रखा जाएगा। इसी के तहत ऑफ़लाइन मोड में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी को सुबह 10:00 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 1:00 बजे समाप्त होगी। 10वीं की परीक्षा 80 अंकों की होगी। बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

  • एमपी बोर्ड कक्षा 10 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर, "परीक्षा और नामांकन फॉर्म" पढ़ने वाले टैब पर क्लिक करें।
  • स्वचालित रूप से, उम्मीदवारों को एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा।
  • अब, उम्मीदवारों को उस लिंक पर क्लिक करना होगा जिसमें लिखा है, "एमपी बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र 2022।"
  • फिर, पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड अब स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • परीक्षा हॉल में ले जाने के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

सिलेबस किया गया कम 
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षार्थियों को राहत दी है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। इसी को देखते हुए बच्चों की पढ़ाई के हिसाब से एग्जाम पेपर सेट किए जा रहे हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षा में 70% सिलेबस से ही सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने पांचवी और आठवीं के एग्जाम बोर्ड पद्धति से कराए जाने की बात कही है।

अगली खबर