नई दिल्लीः नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) अपने 10वीं और 12वीं के नतीजों का कल (30 मई) ऐलान करेगा। ये नतीजे एनबीएसई की आधाकारिक वेबसाइट (nbsenagaland.com) पर ऑनलाइन किए जाएंगे। शुक्रवार को दोपहर तक इनके नतीजे आने के आसार हैं। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि इन नतीजों को कैसे और कहां-कहां आप देख सकेंगे।
छात्रों को ये बात इस बार ध्यान रखनी चाहिए कि NBSE इस बार कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नतीजे घोषित करने के बारे में नहीं बताएगा। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक 10वीं और 12वीं के इन नतीजों को सीधे ऑनलाइन जारी किया जाएगा। ये नागालैंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा सात अन्य वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा।
वेबसाइट पर ऑनलाइन नतीजे चेक करने के अलावा आप इन नतीजों को SMS के जरिए भी जान सकते हैं। अपने फोन पर नतीजों का एसएमएस पाने के लिए आपको अपना रोल नंबर 56070 पर भेजना होगा। बस NB10 के साथ रोल नंबर लिखकर 56070 पर भेज दें। आपको नतीजे वापस sms के जरिए मिल जाएंगे। याद रखें कि ऑनलाइन और मोबाइल सुविधा नतीजे आने के बाद ही शुरू होगी। ताजा जानकारी के लिए छात्रों को नागालैंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहना होगा।