NEET PG 1st Round Seat Allotment Result 2021-2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट, यानि NEET PG 2021 के लिए आयोजित हुई काउंसलिंग के पहले चरण का रिजल्ट कल, 22 जनवरी, 2022 को जारी करेगी। जिन छात्रों को इस सत्र में सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने आवंटन पत्र डाउनलोड करना होगा। साथ ही कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा। इस दौरान उनके पास लॉग इन आईडी और पासवर्ड होना जरूरी है।
प्रतिभागियों को प्रवेश प्रक्रिया के अंत तक लॉगिन आईडी और पासवर्ड संभालकर रखना होगा। मगर यदि गलती से कोई उम्मीदवार अपना पासवर्ड खो देता है या भूल जाता है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे कुछ निर्देशों का पालन करके पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एमसीसी द्वारा प्रकाशित निर्देशों को फॉलो करना होगा।
एसएमएस से कैसे रीसेट करें पासवर्ड
ईमेल से दोबारा करें पासवर्ड का चयन
जानें कितनी सीटें होंगी आवंटित
नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के जरिए करीब 6,102 कॉलेजों और 649 अस्पतालों में एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए 40998 सीटें आवंटित की जाएंगी।