NIRF Ranking 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वर्ष 2021 की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की। कोरोना के चलते पिछले वर्ष की तरह इस साल भी रैंकिग जारी करने का कार्यक्रम ऑनलाइन हो रहा है। इंजीनियरिंग, फार्मेसी, प्रबंधन, समग्र, अनुसंधान आदि सहित विभिन्न श्रेणियों के तहत रैंकिंग जारी की गई है। सभी शीर्ष संस्थानों की रैंकिंग की पूरी सूची एनआईआरएफ की आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर देखी जा सकती है।
आईआईटी मद्रास को पहला स्थान
शिक्षा मंत्री ने रैंकिंग जारी करते हुए कहा, “आईआईटी मद्रास ओवरऑल कैटेगरी में एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है” वहीं, यूनिवर्सिटी कैटेगरी में आईआईएससी बैंगलोर इस वर्ष भी पहले स्थान पर है और जेएनयू दूसरे स्थान पर है। इसी प्रकार इंजीनियरिंग कैटेगरी में आईआईटी मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। इसके बाद आईआईटी दिल्ली और फिर आईआईटी बॉम्बे का स्थान है।
NIRF Rankings 2021 Overall Category Top 5 institutes
1. आईआईटी मद्रास
2. आईआईएससी, बेंगलुरु
3. आईआईटी, दिल्ली
4. आईआईटी बॉम्बे
5. आईआईटी खड़गपुर
6. आईआईटी कानपुर
7. आईआईटी गुवाहाटी
8. जेएनयू
9. आईआईटी रुड़की
10. बीएचयू
NIRF Rankings 2021: Top 5 Architecture institutes - शीर्ष 5 आर्किटेक्चर कॉलेज
NIRF Rankings 2021: Top 5 Pharmacy institutes - शीर्ष 5 फार्मेसी कॉलेज
NIRF Rankings 2021: Top 5 Engineering Colleges - शीर्ष 5 इंजीनियरिंग कॉलेज
NIRF Rankings 2021: Top 5 Medical colleges of 2021 - शीर्ष 5 मेडिकल कॉलेज
NIRF Rankings 2021 List: Top 5 Management Institutes - शीर्ष 5 प्रबंधन संस्थान
बता दें, वर्ष 2020 में भी Overall Category में IIT मद्रास को पहला स्थान मिला था। इस साल एनआईआरएफ ने देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की छठी वार्षिक रैंकिंग सूची जारी की है।
मंत्रालय द्वारा देश भर के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्सेज; रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम पर आधारित थी। बता दें, ओवरऑल रैंकिंग के साथ-साथ स्ट्रीम वाइज रैंकिंग भी जारी की गई है।