Chhattisgarh Postal Circle Result 2021: छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्कल जीडीएस रिजल्ट जारी, इस लिंक से देखें मेरिट सूची

CG postal circle recruitment 2021 result: छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) परीक्षा 2020 का परिणाम और मेरिट सूची दोनों जारी कर दी है। उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से परिणाम चेक करें।

Chhattisgarh Postal Circle Result, cg postal circle recruitment 2021, छत्तीसगढ़ पोस्टमैन भर्ती 2021
CG postal circle result 2021: छत्तीसगढ़ जीडीएस रिजल्ट जारी (i-stock) 
मुख्य बातें
  • छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्कल जीडीएस रिजल्ट जारी कर दिया है।
  • आधिकारिक पीडीएफ नीचे दिए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्कल में पोस्टमैन के 1137 पदों पर आवेदन मंगाए गए थे।

CG postal circle recruitment 2021 result: छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) परीक्षा 2020 का परिणाम और मेरिट सूची दोनों जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने जीडीएस 2020-21 पदों के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट appost.in से छत्तीसगढ़ पोस्ट ऑफिस रिजल्ट और मेरिट सूची 2021 चेक कर सकते हैं।

ध्यान दें, सामान्य तौर पर जिस तरह से रिजल्ट जारी किए जाते हैं इस बार ऐसा नहीं किया गया है। यानी एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करके क्रेडिंशियल भरा जाता है फिर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इसके बजाय एक पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों की सूची, उनका प्रतिशत, श्रेणी, विभाजन आदि शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक 1137 पदों के लिए अधिसूचना जारी की थी। अब, विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgpost.gov.in या appost.in के माध्यम से जीडीएस परिणाम 2021 की घोषणा कर दी है। साथ ही आप मेरिट सूची भी देख पाएंगे।

मेरिट सूची की आधिकारिक पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें - MERIT LIST DOWNLOAD

वेबसाइट के माध्यम से ऐसे देखें मेरिट सूची

  1. उम्मीदवार appost.in पर जाएं।
  2. यहां Result नाम के ऑप्शन पर कर्सर ले जाएं।
  3. अब छत्तीसगढ़ राज्य के जीडीएस परीक्षा 2020 के परिणाम के लिए लिंक दिख जाएंगे।
  4. आप इस पर क्लिक करें, नोटिफिकेशन अपने आप डाउनलोड हो जाएगा।

या इस लिंक पर क्लिक करके भी मेरिट सूची देखी जा सकती है - छत्तीसगढ़ सर्कल III के लिए ग्रामीण डाक सेवक की चयन सूची के लिए यहां क्लिक करें - Selection list of Gramin Dak Sevak for Chattisgarh circle Cycle III

अगली खबर