PM Modi at IIT Kanpur convocation: आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने के गुरु मंत्र दिए। इतना ही नहीं उन्होंने युवाओं के मन में देश के लिए कुछ करने का जज्बा भी जगाया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत पूर्ण स्वतंत्रता का मूल स्वरूप है, जहां हम किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे। इस दौरान उन्होंने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के दौरान रास्ते में आने वाले संघर्षों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा जब एक बार जब आप कॉलेज से बाहर कदम रखते हैं, तो सफलता के शॉर्टकट के साथ बहुत सारे लोग आपके पास आएंगे। लेकिन जब आराम और चुनौती के बीच चयन करने के लिए कहा गया, तो मैं आप सभी को सलाह दूंगा बाद के लिए जाने के लिए। जो चुनौतियों का सामना करता है और कुशल समाधानों के साथ उन पर विजय प्राप्त करता है, वह सबसे बड़ी ऊंचाइयों को प्राप्त करता है। पीएम मोदी ने आईआईटी कानपुर से नव उपाधि प्राप्त युवाओं को सफलता के कुछ ऐसे ही खास मंत्र बताए,आइए नजर डालते हैं उनकी प्रमुख बातों पर।