RPSC RAS Result 2021: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन (RPSC) ने आरपीएससी आरएएस 2021 (RPSC RAS 2021) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 19 नवंबर 2021 के दिन इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया था। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम में उपस्थित थे वह आरपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
आरपीएससी आरएएस रिजल्ट 2021 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं जिसे 27 अक्टूबर 2021 के दिन आयोजित किया गया था। यह परीक्षा कोरोनावायरस महामारी के नियमों का पालन करते हुए आयोजित करवाई गई थी। जो उम्मीदवार आरएएस प्रीलिम्स एक्जाम में सफल हुए हैं वह अब मेंस की परीक्षा के लिए क्वालीफाई हो गए हैं।
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
कितना है कट-ऑफ मार्क्स
जनरल कैटेगरी के तहत पुरुष के पदों के लिए कट-ऑफ मार्क्स 84.72 रखा गया है। वहीं महिला, विधवा और डीवी के पदों के लिए कट-ऑफ मार्क्स 79.63, 32.87 और 71.30 है।
जरूरत के अनुसार उम्मीदवार अपने रिजल्ट और कट-ऑफ मार्क्स का प्रिंटआउट भी निकलवा सकते हैं।