RPSC Rajasthan Police SI Result 2021: घोषित हुए राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के रिजल्ट, ऐसे देखें मेरिट लिस्‍ट

RPSC Rajasthan Police SI Result 2021: राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इसे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

RPSC SI result 2021
RPSC SI result 2021 (pic: Istock) 
मुख्य बातें
  • 13 से 15 सितंबर के बीच हुई थी पुलिस एसआई की परीक्षा
  • आयोग ने पहले जारी की थी आंसर की
  • लिखित के बाद पीईटी के लिए बुलाया जाएगा

RPSC Rajasthan Police SI Result 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से परिणाम मेरिट सूची की देख सकते हैं। आरपीएससी ने एसआई परीक्षा के कट ऑफ अंक भी जारी कर दिए हैं।

राजस्थान पुलिस एसआई परीक्षा 13 से 15 सितंबर के बीच इस साल आयोजित की गई थी। आयोग ने 11 अक्टूबर को परीक्षा के सभी 6 पेपरों की मॉडल आंसर की जारी की थी। जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर मेरिट सूची में आएंगे, उन्‍हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। आरपीएससी एसआई परीक्षा 2021 में 18787 उम्मीदवारों ने पास की है।

रिजल्‍ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया 

  • आरपीएससी एसआई परिणाम 2021 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर आरपीएससी एसआई परिणाम 2021 मेरिट सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी
  • रोल नंबर सर्च करके डाउनलोड करें और चेक करें (Cntrl+F)
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

इन पदों पर होगी भर्ती 

आरपीएससी ने इस साल फरवरी-मार्च में राजस्थान पुलिस में 857 सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। इनमें से 663 रिक्तियां सब इंस्पेक्टर एपी (नॉन-टीएसपी) के लिए, 81 सब इंस्पेक्टर एपी (टीएसपी) के लिए, 63 सब इंस्पेक्टर आईबी (नॉन-टीएसपी) के लिए, 38 प्लाटून कमांडर (नॉन-टीएसपी) के लिए, 11 सब इंस्पेक्टर के लिए हैं। एमबीसी (टीएसपी) और 1 सब इंस्पेक्टर आईबी (टीएसपी) के लिए शामिल हैं। 
 

अगली खबर