नई दिल्ली : आरआरबी एनटीपीसी और आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। आरआरबी चेयरमैन विनोद दुआ ने इसकी घोषणा की, जिसे रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रीट्वीट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। इसके अनुसार, आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा 15 दिसंबर, 2020 से शुरू होगी। परीक्षा शेड्यूल बाद में जारी की जाएगी।
आरआरबी एनटीपीसी 2019 और आरआरबी ग्रुप डी (लेवल 1) 2019 की परीक्षाएं पहले जून, जुलाई 2019 में होनी थी, लेकिन परीक्षा केंद्रों को लेकर कुछ चिंताओं के कारण देरी हुई। आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी परीक्षाओं के लिए लगभग 2.42 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। आवेदन-पत्रों की जांच इस साल की शुरुआत में ही हो गई थी, लेकिन कोविड के कारण परीक्षाएं नहीं हो सकीं।
इन परीक्षाओं के जरिये 1.4 लाख पद भरे जाएंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आरआरबी अध्यक्ष विनोद दुआ मैसेज को री-ट्वीट करते हुए परीक्षा तारीख की पुष्टि की। वर्तमान स्थिति को देखते हुए, रेलवे अब आरआरबी एनटीपीसी और आरआरबी ग्रुप डी लेवल 1 परीक्षा के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट या सीबीटी का आयोजन शुरू करेगा। परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जल्द घोषित होने की उम्मीद की जा रही है।