RRB Railway NTPC Result 2021: आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट जल्द, यहां देखिए श्रेणीवार कटऑफ

RRB NTPC Result 2021 Date, Category Wise Cut Off: रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी (एनटीपीसी) का रिजल्ट घोषित करने वाला है। योग्य उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर बोर्ड द्वारा जारी कटऑफ देख सकेंगे।

RRB NTPC Result
RRB NTPC Result (pic: Istock) 
मुख्य बातें
  • आरआरबी एनटीपीसी टियर 1 परीक्षा में 1,26,30,885 उम्मीदवारों ने लिया था भाग।
  • आरआरबी जल्द जारी कर सकता है एनटीपीसी का रिजल्ट।
  • इस वर्ष अधिक होगी कटऑफ, प्रत्येक रिक्त पदों के लिए 354 उम्मीदवारों ने किया है आवेदन।

RRB NTPC Result 2021: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट 2021 की आस लगाए बैठे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना। रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी (एनटीपीसी) का रिजल्ट घोषित करने वाला है। योग्य उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर बोर्ड द्वारा जारी कटऑफ देख सकेंगे। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग 1.25 करोड़ उम्मीदवार बेसब्री से श्रेणीवार कटऑफ का इंतजार कर रहे हैं।

RRB NTPC Result 2021 Live: Check Latest Update here

बता दें  आरआरबी द्वारा एनटीपीसी की परीक्षा 28 दिसंबर 2021 से 31 जुलाई तक सात चरणों में ऑफलाइन आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 1,26,30,885 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करते हुए परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की गई थी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर समेत रेलवे के 35281 रिक्तियों को भरा जाएगा। 

RRB NTPC Result 2021: ऐसे करें चेक

-    उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।

-    होमपेज पर जाकर, ‘RRB NTPC CBT-1 Result’ पर क्लिक करें।

-    लॉगइन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

-    रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, यहां आप कटऑफ के साथ अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।

Read Also: CBSE Term 1 Result 2022

RRB NTPC Result 2021: श्रेणीवार कटऑफ यहां जानिए

आपको बता दें आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 कटऑफ इस वर्ष अधिक होगी क्योंकि प्रत्येक रिक्त पदों के लिए 354 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। ऐसे में अलग अलग वर्गों के अनुसार कट ऑफ निर्धारित होंगे। जिनमें अनारक्षित 75-80 ओबीसी 65-75 ईडब्‍ल्‍यूएस 60-65 एससी 55-50 एसटी 50-55 तक कट ऑफ जाने की संभावना है। आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट 2021 से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, रिजल्ट घोषित होने के बाद आप इन आसान स्टेप्स से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।


 

अगली खबर