Railway Bharti 2022: रेलवे ने सीनियर और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट की निकली भर्ती, जानिए सरकारी वैकेंसी डिटेल्स

एजुकेशन
आईएएनएस
Updated Apr 22, 2022 | 23:59 IST

India Railway Bharti 2022: भारतीय रेलवे की ओर से कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तहत सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकली है।

India Railway Bharti 2022
भारतीय रेलवे ने निकाली भर्ती  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से निकाली गई है भर्ती।
  • सीनियर और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 26 पदों पर होनी है नियुक्ति।
  • जानिए आवेदन की आयु सीमा, तरीका और अन्य विवरण।

Railway Bharti Sarkari Naukri Vacancy 2022: कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड केआरसीएल ने सीनियर टेक्निकल और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों के लिए भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों की उम्र 25 वर्ष और एसटीए के लिए 30 वर्ष निर्धारित की गई है। कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 26 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

इस भर्ती के अनुसार सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 35,000 और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के लिए चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

Also Read: Bihar Board 12th Special Exam: बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा विवरण, यहां करें चेक

इसमें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के 13 पद, जिसमें से ओबीसी के लिए 3 पद, इसके साथ ही एसटी के लिए 1 पद, एससी के लिए 2 पद और जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 7 पद निर्धारित किए गए हैं। वहीं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के लिये 13 पदों में से ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 4 पद, एसटी के लिए 1 पद, एससी के लिए 1 पद और जनरल उम्मीदवारों के लिए 7 पद निर्धारित किए गए हैं।

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) - एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवारों का इंटरव्यू 10 मई 2022 को सुबह 09:30 से दोपहर 01.30 बजे तक होगा, जबकि जनरल उम्मीदवारों का इंटरव्यू 11 मई 2022 सुबह 9:30 से दोपहर 01: 30 बजे तक होगा।

वहीं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) - एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवारों का इंटरव्यू 12 मई 2022 को सुबह 9:30 से दोपहर 01:30 बजे तक होगा। इसके साथ ही जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों का इंटरव्यू 13 और 14 मई 2022 को होगा।

Also Read: SSC MTS Admit Card 2022: एसएससी एमटीएस टीयर 2 एडमिट कार्ड जल्द, ssc.nic.in पर जारी हुआ जरूरी नोटिस

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 25 वर्ष और एसटीए के लिए 30 वर्ष निर्धारित है। साथ ही उनके पास सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के पद के लिए एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम इंजीनियरिंग डिग्री बीई व बीटेक (सिविल) होनी जरूरी है।

अगली खबर