SSC CGL 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने ऐसे उम्मीदवारों को एक और मौका दिया है, जिनके एसएससी सीजीएल 2022 आवेदन फॉर्म में कुछ गलतियां रह गई हो। उनके लिए करेक्शन विंडो आज यानि 28 जनवरी 2022 से खोले गए हैं। ऐसे में उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने विवरण में सुधार कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एक निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
एसएससी ने यह मौका एसएससी सीजीएल 2022 के टियर 1 के लिए अपना आवेदन जमा करने वाले आवेदकों को दिया है। उम्मीदवार 1 फरवरी, 2022 तक अपने फॉर्म में हुई गलती को ठीक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। वे फॉर्म में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को पहली बार सीजीएल के सही/संशोधित आवेदन के लिए 200 रुपये और दूसरी बार आवेदन को सही करने के लिए उन्हें 500 रुपए बतौर सुधार शुल्क जमा करना होगा। सभी श्रेणियों एवं महिला व पुरुष आवेदकों के लिए शुल्क एक समान होगा। उम्मीदवार निर्दिष्ट समय अवधि के भीतर अपने एसएससी सीजीएल आवेदन पत्र 2022 में परिवर्तन करने के लिए सुधार सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
SSC CGL 2021 application correction direct link
फॉर्म में सुधार करने की प्रक्रिया
Read also: SSC GD Constable Result 2021
कौन कर सकता है आवेदन
एसएससी की अधिसूचना के अनुसार फॉर्म में सुधार का मौका केवल उन उम्मीदवारों को मिलेगा जिन्होंने निर्धारित तारीखों 23 दिसंबर 2021 से 23 जनवरी 2022 के बीच आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट किया हो और परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान किया है।