SSC GD Constable Answer Key 2021: जारी हुई एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा आंसर-की, यहां से करें डाउनलोड

SSC GD Constable answer key 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल की आंसर की जारी कर दी है। यह परीक्षा 25,271 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की गई थी।

SSC GD Constable answer key 2021
SSC GD Constable answer key 2021 
मुख्य बातें
  • कंप्यूटर आधारित मोड में हुई थी परीक्षा
  • देशभर में विभिन्‍न केंद्रों पर आयोजित हुई थी परीक्षा
  • आवेदक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

SSC GD Constable answer key 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने जनरल ड्यूटी या एसएससी जीडी कांस्टेबल उत्तर कुंजी 2021 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। आयोग ने 6 नवंबर से 15 दिसंबर, 2021 तक के बीच परीक्षा आयोजित कराई थी। परीक्षा देश के विभिन्‍न क्रेंद्रों में हुई थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 25,271 रिक्तियां भरी जाएंगी।

SSC GD Constable 2021: Check Expected Cut Off here

यह उत्‍तर कुंजी यानि आंसर की सीएपीएफ, एनआईए और एसएसएफ में कांस्टेबल जीडी और असम राइफल्स में राइफलमैन, जीडी के पद के लिए हुई परीक्षा के लिए जारी की गई है। परीक्षा पूरे भारत में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर अनंतिम उत्तर कुंजी और उम्मीदवार की प्रतिक्रिया पत्रक जारी किया है। 

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की 

  • आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं।
  • अब व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाएं।
  • उम्मीदवारों को "असम राइफल्स परीक्षा, 2021 में उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया पत्रक (एस) - सीएपीएफ, एनआईए और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और राइफलमैन (जीडी) के साथ टेंटेटिव उत्तर कुंजी अपलोड करना, 2021 ।" विकल्‍प पर क्लिक करें। 
  • एक नया पीडीएफ खुलेगा। इस पर क्लिक करें। 
  • उम्मीदवारों को रोल नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करना होगा।
  • अब उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी, आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे। 

दर्ज करा सकते हैं ऑब्‍जेक्‍शन 
आंसर की जारी कर दी गई है, अगर उम्‍मीदवारों को इसमें कोई गलती या कमी लगती है तो वे 31 दिसंबर, 2021 तक फाइनल आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं। एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2021 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सामान्य ड्यूटी में कांस्टेबल के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। 

इन प्रक्रियाओं के तहत होगा चयन 
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 25,271 रिक्तियां भरी जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल होंगे। आवेदकों को इन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा, इसके बाद ही अंतिम चयन होगा। 

अगली खबर