SSC MTS Result 2021: इस दिन घोषित होंगे एसएससी एमटीएस के नतीजे, आयोग ने जारी किया स्‍टेटस

एजुकेशन
Updated Feb 06, 2022 | 21:18 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

SSC MTS Result 2021 date: कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग गैर-तकनीकी कर्मचारी परीक्षा, 2020 यानि एमटीएस के परिणाम की तारीख के बारे में बताया है। आयोग के स्‍टेटस रिपोर्ट के तहत नतीजे 28 फरवरी, 2022 को जारी किए जाएंगे। परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।

SSC MTS 2020 Result date
SSC MTS 2020 Result date 
मुख्य बातें
  • विभिन्‍न चरणों में आयोजित की गई थी एसएससी एमटीएस परीक्षा
  • 5 फरवरी से 21 मार्च 2021 तक चले थे एग्‍जाम
  • क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार अगले चरण में होंगे शामिल

SSC MTS Result 2021 date: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग गैर-तकनीकी कर्मचारी परीक्षा, 2020 यानि एमटीएस के पेपर 1 के रिजल्‍ट की तारीख को लेकर अपडेट दिया है। इसके तहत परिणाम 28 फरवरी, 2022 को घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा आयोग ने अन्‍य कई महत्‍वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने का स्‍टेटस रिपोर्ट शेयर किया है। आयोग की ओर से इसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। 

एमटीएस परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी से 21 मार्च 2021 तक चलाई गई थी। इसके बाद, पहले चरण में पेपर 1 का आयोजन 5 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक किया गया था। पेपर 1 के लिए ‘आंसर की’ 12 नवंबर 2021 को जारी की गई थी। इसमें विभिन्न चरणों के माध्यम से कुल 3972 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 

एसएससी एमटीएस टियर -1 परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार अगले चरण में शामिल होंगे। आयोग उन उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगा जो संबंधित परीक्षाओं के लिए क्‍वालिफाई करेंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण या अंतिम चयन के लिए बुलाया जाएगा।

इन एग्‍जाम के रिजल्‍ट का भी जारी किया गया स्‍टेटस 
एसएससी की ओर से विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजल्‍ट को लेकर 4 फरवरी, 2022 को एक रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें परिणाम किस तारीख तक घोषित किए जाएंगे इसकी जानकारी दी गई है। यह रिपोर्ट आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इसके अनुसार संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2019 (कौशल परीक्षा), मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी परीक्षा, 2020 (पेपर- I) और जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2020 (पेपर- II) के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Read also: SSC GD Constable, SSC MTS Result 2021 LIVE Updates

इन तारीख को जारी होंगे नतीजे 
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2019 (अंतिम परिणाम) 15 फरवरी, 2022 को जारी किया जाएगा, जबकि आशुलिपिक ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2019 (कौशल परीक्षा) का परिणाम 10 मार्च, 2022 को घोषित किया जाएगा। अप्रैल 2022 में दो प्रमुख परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे, जिनमें असम राइफल्स परीक्षा, 2021 (सीबीई) में सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में कांस्टेबल (जीडी) और संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2020 (टियर- II) शामिल हैं। जीडी कांस्‍टेबल के रिजल्‍ट 15 अप्रैल को आएंगे।

अगली खबर