SSC MTS Result 2021: श्रेणीवार जारी होगी मेरिट लिस्‍ट, ऐसे चेक करें कट ऑफ, स्‍कोर एवं अन्‍य जरूरी डिटेल

एजुकेशन
Updated Mar 01, 2022 | 17:27 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

SSC MTS Result 2021: कर्मचारी चयन आयोग जल्‍द ही आधिकारिक वेबसाइट पर एमटीएस टियर 1 रिजल्‍ट जारी कर सकता है। योग्‍य उम्‍मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। इसे चेक करने के लिए उम्‍मीदवारों को लॉगइन करना होगा।

SSC MTS Result 2021
SSC MTS Result 2021 
मुख्य बातें
  • योग्‍य उम्‍मीदवारों की जारी होगी सूची
  • कट ऑफ का अंदाजा विभिन्‍न तथ्‍यों के आधार पर लगा सकते हैं
  • टियर 1 में पास होने वाले टियर 2 परीक्षा में होंगे शामिल

SSC MTS Result 2021: कर्मचारी चयन आयोग किसी भी समय मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) MTS Result 2021 भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर सकता है। ये आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। रिजल्‍ट के साथ योग्‍य उम्‍मीदवारों की मेरिट लिस्‍ट भी जारी की जाएगी। इसे रीजनल वेबसाइट पर देख सकेंगे। कट ऑफ अलग-अलग आयु समूह, राज्य व प्रेदश वार एवं श्रेणी पर आधारित होगा। 

SSC MTS Result 2021: Check Merit List here

एसएससी एमटीएस 2021 परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक विभिन्न राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में किया गया था। एमटीएस 2022 रिक्तियां दो आयु समूहों में हैं इसलिए अंतिम परिणाम भी श्रेणीवार ही जारी किए जाएंगे। परीक्षा के दौरान लाखों उम्‍मीदवार शामिल हुए थे, अब उन्‍हें रिजल्‍ट का इंतजार है। ऐसे में वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नजर बनाए रखें। 

न्‍यूनतम योग्‍यता अंक 
एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा में कट ऑफ नॉर्मलाइजेशन के तरीके पर आधारित होगा। परीक्षा में क्‍वालिफाई करने के लिए एक न्‍यूनतम योग्‍यता अंक हासिल करनी होगी, जो श्रेणीवार अलग अलग निर्धारित किए गए हैं। 

संभावित कट ऑफ 

कैटेगरी  संभावित स्‍कोर
यूआर  108 - 112
एससी  98 - 102
एसटी  85 - 89
ओबीसी  99 - 103
एक्‍सएम  47 - 51
ओएच  91 - 95
एचएच  47 - 50
वीएच  73 - 77

संभावित कट ऑफ का अनुमान विभिन्‍न तथ्‍यों पर निर्भर करता है, जिनमें परीक्षा में शामिल कुल उम्‍मीदवारों की संख्‍या, रिक्‍त पद एवं पेपर का कठिनाई स्‍तर आदि। 

SSC MTS Result 2021 check latest updates here

टियर 2 परीक्षा का पैटर्न 
एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा में सफल होने वाले उम्‍मीदवार टियर 2 एग्‍जाम में शामिल हो सकेंगे। इसमें हिंदी, अंग्रेजी और संविधान की 8वीं अनुसूची में उल्लिखित अन्य भाषाओं में भाषा कौशल का परीक्षण करने के लिए एक वर्णनात्मक पेपर होगा। उम्मीदवारों को 30 मिनट में 50 अंकों का एक लघु निबंध/पत्र लिखना होगा। 

अगली खबर