SSC Result 2022: एसएससी पोस्ट फेज 8 परिणाम ssc.nic.in डायरेक्ट लिंक पर जारी, देखें कट-ऑफ अंक और मेरिट लिस्ट

SSC Selection Post Phase 8 Results: एसएससी चयन पोस्ट चरण 8 परिणाम 2022 ssc.nic.in पर जारी किया गया है। अगले स्टेप की स्क्रूटनी, कट ऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं के अतिरिक्त परिणाम यहां देखें।

SSC Phase 8 Result 2022
SSC Phase 8 Result 2022 
मुख्य बातें
  • एसएससी चयन पोस्ट फेज 8 का रिजल्ट 2022 ssc.nic.in पर जारी।
  • आगे की प्रक्रिया के लिए योग्यता के क्रम में बुलाए जाएंगे उम्मीदवार।
  • जानिए रिजल्ट का विवरण और डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक।

SSC Phase 8 Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने हाल ही में फेज-8 / 2020 चयन पोस्ट परीक्षा मैट्रिकुलेशन / हायर सेकेंडरी (10 + 2) के लिए अगले फेज की जांच के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं के अतिरिक्त परिणाम अपलोड किए हैं। उम्मीदवार जो एसएससी चयन पोस्ट फेज 8 परिणाम 2022 में उपस्थित हुए थे, वे अनुसूचित जाति एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

इससे पहले, आयोग ने 12 अप्रैल 2021 को मैट्रिक / उच्च माध्यमिक (10 + 2) / ग्रेजुएशन और इससे ऊपर के स्तर के लिए आठवीं / चयन पदों 2020 के लिए परिणाम घोषित किया था, जिसमें उम्मीदवार 1:20 या 1:10 के अनुपात में विभिन्न पद-श्रेणियों के लिए योग्य थे।

Also Read: Bihar Board Deled Result 2022: बिहार बोर्ड डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक

रिजल्ट के अनुसार, आयोग ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा में पास होने वाले अतिरिक्त उम्मीदवारों को योग्यता क्रम में केवल एक बार और बुलाने का निर्णय लिया है। 5 तक वैकेंसी के लिए 1:20 के अनुपात में और 5 से अधिक वैकेंसी के लिए 1:10 के अनुपात में रिक्तियां नहीं भरी जा रही हैं।

अगली खबर