SSC Steno Answer Key 2021: स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' के लिए आंसर-की जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

SSC Steno Answer Key 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी स्टेनो आंसर-की 2021 ssc.nic.in पर जारी कर दी गई है। उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स से या डायरेक्ट लिंक से SSC Steno Answer Key 2021 चेक कर सकते हैं...

ssc steno Answer Key and response sheet
स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' के लिए आंसर-की जारी 
मुख्य बातें
  • कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट
  • यह स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' के लिए जारी की गई है।
  • उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।

SSC Stenographer Answer Key 2021: Staff Selection Commission (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' पद के लिए आयोजित परीक्षा की आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट ssc official website ssc.nic.in पर जारी कर दिया है। उम्मीदवार नीचे डायरेक्ट लिंक से आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट चेक कर सकते हैं।

ऑब्जेक्शन का है मौका

जिन उम्मीदवारों को कोई आपत्ति है, वे 28 नवंबर 2021 की शाम 06:00 बजे तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से टेंटेटिव आंसर-की के संबंध में ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न/उत्तर चुनौती के लिए 100/- रुपये का भुगतान करना होगा।

How to Download SSC Steno Answer Key 2021?

  1. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिख है - Uploading of Tentative Answer Key(s) of Computer Based Examination of Stenographer Grade 'C' and 'D' Examination 2020.
  3. ऐसा करते ही एसएससी स्टेनो आंसर-की पीडीएफ खुल जाएगी,  जिसमें नीचे की तरफ आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इस नाम का लिंक मिलेगा - Link for candidate’s response sheet, tentative answer keys'
  4. अब परीक्षा का नाम चुनें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें
  5. अपना 'रोल नंबर' और 'पासवर्ड' दर्ज करें।
  6. SSC Stenographer Answer Key 2021 डाउनलोड करें।

SSC Steno Answer Key Download Link

SSC Steno Answer Key Notice PDF

एसएससी स्टेनोग्राफर रिजल्ट उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों के आधार पर तैयार किया जाएगा। आयोग एसएससी स्टेनो स्किल टेस्ट 2021 के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची अपलोड करेगा।

अगली खबर