IAS के इंटरव्यू में दे दिए ऐसे मुश्किल सवालों के जवाब, तो सलेक्शन होगा पक्का

एजुकेशन
Updated Jul 21, 2020 | 19:21 IST | Ritu Singh

IAS Tricky Questions : आईएएस परीक्षा का सबसे कठिन चरण इंटरव्यू ही होता है, क्योंकि यहां दिमाग और सोच का त्वरित परीक्षण किया जाता है। कई बार दिमाग चकराने वाले प्रश्न ही प्रतियोगियों को फंसा देते हैं।

IAS Tricky Questions, आईएएस ट्रिकी प्रश्न
IAS Tricky Questions, आईएएस ट्रिकी प्रश्न 
मुख्य बातें
  • इंटरव्यू में सिर चकराने वाले प्रश्न से तार्किक क्षमता परखी जाती है
  • त्वरित जवाब देने की क्षमता के साथ तार्किक जवाब तय करता है सलेक्शन
  • सब्जेक्ट से इतर पूछे एक प्रश्न से परखी जाती है सोच की क्षमता

देश की सर्वोच्च परीक्षा में से एक है आईएएस परीक्षा। परीक्षा के तीन चरणों से गुजरने के बाद चयनित होने वाले अभ्यर्थियों का यहां किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि उनकी सोच, विचार, तार्किक क्षमता और विलक्षलता को भी बारिकियों से परखा जाता है। सिविल सर्विसेज के पहले चरण में प्रिलिम्स एग्जाम होता है। दूसरे चरण में मेन एग्जाम होता है, जिसमें नौ पेपर होते हैं। तीसरी स्टेज में पर्सनालिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू होता है। इंटरव्य के दौरान परीक्षार्थी से उसके सब्जेक्ट से रिलेटेड प्रश्नों के साथ ही करंट अफेयर आदि के सवालों तो पूछे ही जाते हैं, लेकिन कुछ प्रश्न सिर चकरा देने वाले भी होते हैं। ये ट्रिकी प्रश्न कई बार बिना सिर पैर के लगते जरूर हैं, लेकिन इनके पीछे प्रतियोगियों की तार्किक क्षमता और सोच को परखा जाता है। यहां कुछ ऐसे ही प्रश्न आपके सामने रख रहे हैं, जो आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गए थे। ये प्रश्न भले ही वापस न पूछे जाएं, लेकिन इनके पैटर्न से आप खुद की तार्किक क्षमता को विकसित कर सकेंगे।

जानें आईएएस की परीक्षा में पूछे गए कुछ ट्रिकी प्रश्न और उनके जवाब

प्रश्न : Here and There में क्या फर्क है?

जवाब : दोनों में केवल T का फर्क है।

प्रश्न : सी, बी की माता है। ए, बी की बहन है और डी, सी का पिता है ई माता? ए का डी से क्या संबंध है।

जवाब : नातिन है।

प्रश्न :  राजेश अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है। तो उस महिला का राजेश से क्या संबंध होगा।

जवाब: बहन

प्रश्न : अस्पताल में ओपीडी का क्या मतलब होता है?

जवाब : आउट पेशंट डिपार्टमेंट। यानी जिन्हे अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती।

प्रश्न : पृथ्वी के चारों ओर कौन सा गैसीय आवरण है?

जवाब: वायुमंडल

प्रश्न :  आधा सेब की तरह दिखता है?

जवाब : आधे सेब की तरह ही नजर आएगा।

प्रश्न : एक सीधी लाइन खींच कर इक्वेशन को सही साबित करें- 5+5+5=550.

जवाब : इसमें कहा गया है कि आपको सीधी लाइन खींचनी हैं. आप तिरछी सीधी लाइन भी तो खींच सकते हैं. इस पर आप पहले + के निशान पर तिरछी लाइन खींचने पर यह अंक 4 बन जाएगा. जिसके बात ये 545+5=550.

प्रश्न :  पीकॉक एक पक्षी है, लेकिन वह अंडे नहीं देता, फिर उसके बच्चे कहां से आते हैं.

जवाब : पीकॉक नहीं बल्कि अंडे पीहैन देती है. और अंडो से उनके बच्चे निकलते हैं. 

प्रश्न : पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब : कूटशब्द

आईएएस के ये ट्रिकी प्रश्न आपके दिमाग की तार्किक क्षमता को विकसित करेंगे। इसलिए ऐसे प्रश्नों को जरूर हल करते रहें।

अगली खबर