UGC NET 2021: कब और कैसे होगा यूजीसी नेट परीक्षा का फेज-2, जानिए 24 दिसंबर से शुरू शेड्यूल

UGC NET 2021 Phase 2 Exam Date, Schedule, Time Table: एनटीए की ओर से यूजीसी नेट की दूसरे चरण की परीक्षा डेट्स और समय की जानकारी यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दी गई है।

UGC NET Exam 2021 Phase 2 Schedule
UGC NET परीक्षा 2021 के फेज 2 का शेड्यूल जारी 
मुख्य बातें
  • NTA की ओर से जारी किया गया UGC NET की फेज-2 परीक्षा को लेकर जरूरी नोटिस।
  • 24 दिसंबर से शुरू होने जा रही परीक्षा, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
  • परीक्षा के बारे में कुछ जरूरी बातें भी नोटिस में हुई जारी

NTA UGC NET 2021 Phase 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट 2021 के दूसरे फेज (UGC NET 2021 Phase II) का शेड्यूल यानी परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 साइकल के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET Exam 2021) का आवेदन किया, वह अब यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर फेज-2 में आयोजित विषयों की परीक्षा तिथि और जरूरी जानकारी देख सकते हैं।

एनटीए यूजीसी नेट 2021 फेज-2 की परीक्षाएं 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2021 तक हो रही हैं। वेबसाइट पर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन अनुसार, इस दौरान बंगाली, कन्नड़, गृह विज्ञान, हिंदी और संस्कृत जैसे 5 विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी। परीक्षा तिथि और शिफ्ट की जानकारी नोटिस में देखी जा सकती है। यूजीसी नेट फेज-2 नोटिस का डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें।

Also Read: इस तारीख को आ रहा है SSC CGL नोटिफिकेशन, देखें पद, वेतन और योग्यता के बारे में

दो शिफ्ट में परीक्षा और इससे जुड़ी जरूरी जानकारी:
यूजीसी नेट फेज-2 परीक्षा 24, 26 और 27 दिसंबर 2021 को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा अवधि 180 मिनट में होने वाली है और पेपर 1 व पेपर 2 के दौरान कोई ब्रेक नहीं होगा।

Also Read: SCRET ने जारी किया PSTET एडमिट कार्ड, एक क्लिक से करें डाउनलोड

यूजीसी नेट फेज-2 के विषय और परीक्षा तिथि (UGC NET Phase 2 Exam Dates 2021):

कन्नड़, हिंदी ग्रुप 1 व 2 - 26 दिसंबर 2021
संस्कृत और होम साइंस - 27 दिसंबर 2021
बंगाली ग्रुप 1 व 2 - 24 दिसंबर 2021

जल्द घोषित होगी इन विषयों पर परीक्षा तिथि:
एनटीए, यूजीसी नेट के पहले चरण (सोशल वर्क, उड़िया, तेलुगु और श्रम कल्याण) के चक्रवात जवाद के कारण स्थगित 04 नेट विषयों और दूसरे चरण में बाकी बचे 02 नेट विषयों (भूगोल और समाजशास्त्र) की परीक्षा तारीख की घोषणा और एडमिट कार्ड की जरूरी जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

अगली खबर