UGC NET 2022: NTA ने आवेदन फॉर्म में बदलाव के लिए फिर खोली विंडो, ugcnet.nta.nic.in डायरेक्ट लिंक से करें चेक

NTA UGC NET 2022 Application Edit Link: एनटीए यूजीसी नेट आवेदन पत्र को संपादित यानी एडिट करने की करने की अंतिम तिथि / लास्ट डेट 23 मई (रात 9 बजे तक) है। आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in की मदद से आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं।

UGC NET Exam 2022
UGC NET Exam 2022 
मुख्य बातें
  • उम्मीदवारों के अनुरोध पर एनटीए ने फिर खोली यूजीसी नेट परीक्षा आवेदन में बदलाव की विंडो।
  • दिसंबर 2021 और जून 2022 के मर्ज किए साइकल को लेकर उम्मीदवार कर सकते हैं बदलाव।
  • राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in की मदद से करें बदलाव।

NTA UGC NET Exam 2022: यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2021 और जून 2022 मर्ज किए गए साइकल के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से आवेदन फॉर्म सुधार विंडो खोली गई है। उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से बदलाव कर सकते हैं। एनटीए यूजीसी नेट आवेदन पत्र को एडिट करने की लास्ट डेट 23 मई (रात 9 बजे तक) है।

एनटीए नोटिफिकेशन में लिखा है, 'यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए साइकल) के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपने विवरण को एडिट / संशोधित करने का अवसर देने के संबंध में उम्मीदवारों से प्राप्त कई आवेदनों के मद्देनजर, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी इस संबंध में निर्णय लिया है और यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए साइकल) के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपने विवरण को संशोधित करने के लिए उम्मीदवारों को अंतिम अवसर दिया है।'

Also Read: UP Board Result 2022: यूपीएमएसपी इस दिन तक घोषित कर सकता है यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम, यहां जानिए अपडेट

एनटीए 82 विषयों में संयुक्त साइकल के लिए यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट आयोजित करने जा रहा है। इस वर्ष लिस्ट में एक नया विषय, हिंदू अध्ययन भी जोड़ा गया है।

Also Read: UPSC Civil Services Exam 2022: यूपीएससी प्री सिविल सेवा परीक्षा का जरूरी नोटिफिकेशन, upsc.gov.in पर जारी

नोटिफिकेशन में यह भी लिखा गया है, 'उम्मीदवारों को 23 मई 2022 (रात 9 बजे तक) तक सुधार करने की अनुमति है। इसके बाद, किसी भी परिस्थिति में एनटीए की ओर से विवरण में किसी सुधार पर विचार नहीं किया जाएगा। अतिरिक्त फीस (जहां लागू हो) का भुगतान संबंधित उम्मीदवार की ओर से क्रेडिट / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों को किसी भी कठिनाई से बचने के लिए यह एकमुश्त सुविधा प्रदान की गई है, इसलिए उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे सुधार सावधानी से करें, क्योंकि उम्मीदवारों को सुधार का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा।'

अगली खबर