UGC NET Admit Card 2021: जारी हुए एडमिट कार्ड, इन आसान प्रक्रियाओं से करें डाउनलोड

एजुकेशन
Updated Nov 15, 2021 | 10:32 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

UGC NET Admit Card 2021: दिसंबर 2020 और जून 2021 के होने वाले यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

UGC NET Admit Card 2021
UGC NET Admit Card  
मुख्य बातें
  • परीक्षा के बाद सीबीटी टेस्‍ट का होगा आयोजन
  • नवंबर से दिसंबर तक के बीच चलेंगी परीक्षाएं
  • कोरोना महामारी के चलते एग्‍जाम में हुई देरी

UGC NET Admit Card 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट  UGC NET दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह एडमिट कार्ड केवल 20 और 21 नवंबर को होने वाली परीक्षा के लिए उपलब्ध है। अन्य परीक्षा तिथियों के लिए भी जल्‍द ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

एनटीए 20 नवंबर, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) परीक्षा का आयोजन कर रहा है। ये परीक्षा दिसंबर 2020 और जून 2021 के लिए कराए जा रहे हैं। इसके अलावा दिसंबर 1, 3, 4 और 5 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित होंगे। 

यूजीसी नेट प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया 

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। 

चरण 2: एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। 

चरण 3: आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें। 

चरण 4: एडमिट कार्ड तक पहुंचने के लिए सबमिट पर क्लिक करें। 

कोविड के चलते एग्‍जाम में हुई देरी 

यूजीसी-नेट हर साल दो बार आयोजित किया जाता है। लेकिन  COVID-19 के चलते दिसंबर 2020 UGC-NET के स्थगित होने के कारण, जून 2021 UGC-NET के कार्यक्रम में देरी हुई है। यूजीसी-नेट परीक्षा चक्रों को नियमित करने के लिए, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी की सहमति से, दिसंबर 2020 और जून 2021 के यूजीसी-नेट दोनों चरणों की परीक्षा साथ कराने का निर्णय लिया है। इससे सीबीटी मोड में एक साथ आयोजित किया जा सकेंगे। 

अगली खबर