UGC NET Admit Card 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से जल्द ही यूजीसी नेट परीक्षा 2022 (UGC NET Admit Card 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनटीए किसी भी वक्त एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। इससे पहले परीक्षा की डेट से जुड़ी आधिसूचना एनटीए पहले ही जारी कर चुका है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजीसी नेट की वेबसाइट पर ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।
एडवांस इंटिमेशन स्लिप जल्द जारी होगी
उम्मीदवार कृपया ध्यान दें एनटीए उम्मीदवारों के लिए के एडवांस इंटिमेशन स्लिप जल्द जारी कर सकता है। जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों को यह बताना है कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी। ताकि वह परीक्षा से पहले टिकट आदि व्यवस्था पहले से ही कर सकें।हालांकि इस स्लिप पर परीक्षा केंद्र और हॉल टिकट आदि की सूचना शामिल नहीं होगी।
Read More- सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट जल्द होंगे रिलीज, यहां से जानिए अपडेट
इस दिन होनी है परीक्षा
परीक्षा की डेट से संबंधित सर्कुलर के अनुसार, यूजीसी नेट जुलाई की परीक्षाएं 8 जुलाई से शुरू होंगी। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी - एक जुलाई के महीने में और दूसरी अगस्त में। जुलाई की 08, 09, 11 और 12 को परीक्षा आयोजित होंगी वहीं अगस्त की 12, 13 और 14 तारीख को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड परीक्षा की डेट्स से दो-तीन दिन पहले जारी होने की उम्मीद है, इसलिए 8 और 9 जुलाई की परीक्षा के लिए 5 जुलाई के आसपास ugcnet.nta.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी हो सकता है।
Read More- आज इस समय जारी होगा पंजाब बोर्ड रिजल्ट, बीते साल ये था हाल
How to Download UGC NET Admit Card 2022
Read More- झारखंड 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट डेट पर फैसला आज? यहां जानिए लेटेस्ट अपडेट
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेज में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है। इसके लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों में ऑनलाइन मोड में यूजीसी नेट परीक्षा जून 2022 और दिसंबर 2022 में आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट की परीक्षा दो पालियों में ऊपर बताई तिथियों पर और 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित होनी है।
छात्र कृपया ध्यान दें कि यूजीसी की ओर से फिलहाल एडमिट कार्ड को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद यही है कि यूजीसी जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर सकता है।