UP 10th 12th Board Results 2020:  27 जून को आ रहे हैं 10वीं और 12वीं के नतीजे, जानें कैसे चेक करें

UP 10th 12th Board Results 2020 Updates: यूपी 10 वीं 12 वीं बोर्ड परिणाम 2020 27 जून को @ 12: 30 बजे upresults.nic.in पर जारी किए जायेंगे,जाने इससे जुड़ी अहम जानकारियां।

UP 10th 12th Board Results 2020
शिक्षा विभाग ने पहले ही संकेत दिए थे कि इसकी घोषणा जून के आखिर तक की जा सकती है 
मुख्य बातें
  • 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्‍ट 27 जून को घोषित किए जाएंगे
  • रिजल्‍ट बोर्ड की आध‍िकारिक बेसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर आएगा
  • यूपी 10 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 30,24,632 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करने जा रहा है। यूपी 10 वीं 12 वीं बोर्ड परिणाम 27 जून 2020  को दोपहर 12:30 बजे upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। इस वर्ष यूपी बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 56,11, 072 छात्र शामिल हुए हैं।

देश के सबसे बड़े बोर्ड के रूप में, यूपीएमएसपी को कुल 3.09 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना था। यूपी 10 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 30,24,632 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था और 25,86,440 ने इस साल 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। रिजल्ट मूल्यांकन प्रक्रिया अप्रैल के महीने में ही पूरी होनी थी और परिणाम 24 अप्रैल तक घोषित होने की उम्मीद थी मगर देश भर में लॉकडाउन की घोषणा की गई इससे इसमें देरी हुई है।

परीक्षार्थियों को बेसब्री से इसके नतीजों का इंतजार है। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 कब निकलेगा? यूपी में शिक्षा विभाग ने पहले ही संकेत दिए थे कि इसकी घोषणा जून के आखिर तक की जा सकती है। 

27 जून को आयेंगे 10वीं और 12 के नतीजे

यूपी में बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्‍ट 27 जून को घोषित किए जाएंगे, राज्य के डिप्टी सीएम ने ये बताया है कि, उन्‍होंने यह भी बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की उत्‍तर पुस्तिकाओं के मूल्‍यांकन का कार्य लगभग 90.06 प्रतिशत पूरा हो चुका है और ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन तथा रेड जोन में तीन करोड़ से अधिक उत्‍तर पुस्तिकाओं का मूल्‍यांकन किया जा चुका है।

रिजल्‍ट बोर्ड की आध‍िकारिक बेसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर होगा जारी

बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट 27 जून को घोषित होने की पुष्टि यूपी बोर्ड के एक अधिकारी हरीश चंद्र शर्मा ने भी की। उन्‍होंने बताया कि रिजल्‍ट बोर्ड की आध‍िकारिक बेसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर दोपहर 12:30 बजे घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद छात्र अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे। आपको बेवसाइट पर जाकर वहां दिए गए सारे स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिसके बाद आप अपना रिजल्ट देख पायेंगे।
 

अगली खबर