UPPSC GIC Lecturer Admit Card 2021: यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर एडमिट कार्ड 2021 जारी, यहां देखें कब है परीक्षा

UPPSC GIC Lecturer Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर (पुरुष / महिला) सरकारी इंटर कॉलेज परीक्षा, 2020 की भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। 19 सितंबर 2021 को होगी परीक्षा।

UPPSC GIC Lecturer Admit Card 2021, UPPSC GIC Lecturer Admit Card download
UPPSC GIC Lecturer Admit Card 2021: यहां देखें एडमिट कार्ड (i-stock) 
मुख्य बातें
  • यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया गया है।
  • उम्मीदवार नीचे डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • 19 सितंबर 2021 को होगी परीक्षा, नोटिफिकेशन के लिए नीचे खबर देखें।

UPPSC GIC Lecturer exam date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने लेक्चरर (पुरुष / महिला) सरकारी इंटर कॉलेज परीक्षा, 2020 की भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है, इसके तहत यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से UPPSC GIC Lecturer Admit Card 2021 – Prelims Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, लिंग और वेरिफिकेशन कोर्ड की जरूरत होगी। बता दें, यह परीक्षा 19 सितंबर 2021 को होनी है।

वेबसाइट से एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  1. उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  2. यहां होमपेज पर ACTIVITY DASHBOARD नाम के बॉक्स में देखें।
  3. CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT. NO. A-3/E-1/2020, LECTURER (MALE/FEMALE) GOVERNMENT INTER COLLEGE,(PRE) EXAM-2020 पर क्लिक करें।

यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें - UPPSC GIC Lecturer Admit Card 2021 – Prelims Admit Card Download Link

यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर एडमिट कार्ड 2021 से संबंधित नोटिफिकेशन यहां क्लिक करें - Notification Download Link

नोटिफिकेशन देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर NOTICE REGARDING ADMIT CARD FOR ADVT. NO. A-3/E-1/2020, LECTURER (MALE/FEMALE) GOVERNMENT INTER पर क्लिक करें।

19 सितंबर 2021 को होगी परीक्षा

  • आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन 19 सितंबर को किया जाएगा।
  • यह परीक्षा एक सत्र में आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा का समय दोपहर 11 से 1 बजे है।
  • परीक्षा का आयोजन 16 जनपदों जैसे लखनऊ, आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, गाजियागाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सीतापुर और वाराणसी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल व छायाप्रति लेकर पहुंचें।

अगली खबर