UPSC CDS Exam 2022: यूपीएससी ने खारिज किए इन उम्‍मीदवारों के सीडीएस 1 परीक्षा के आवेदन, यहां चेक करें पूरी लिस्‍ट

UPSC CDS 1 Exam 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने सीडीएस 1 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवारों के आवेदन पत्र अस्वीकार कर दिए हैं। उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है।

UPSC CDS 1 Exam 2022
UPSC CDS 1 Exam 2022 
मुख्य बातें
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान न करने से खारिज हुए आवेदन
  • सीडीएस 1 परीक्षा में आवेदन की आखिरी तारीख 11 जनवरी थी
  • उम्‍मीदवार दस्‍तावेज भेजकर कर सकते हैं अपील

UPSC CDS 1 Exam 2022: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सम्मिलित रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा (1) 2022 के लिए किए गए कई आवेदनों को खारिज कर दिया है। आयोग के अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान न करने के कारण कई आवेदन पत्र अस्वीकार किए गए हैं। रिजेक्‍ट हुए उम्‍मीदवारों की सूची यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की गई है। 

खारिज किए गए आवेदनों के लिए ऐसे सभी उम्मीदवारों को इस बारे में ई-मेल भी भेजे जाएंगे। उम्मीदवार अपना नाम और पंजीकरण संख्या आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से सूची देख सकते हैं। बता दें कि सीडीएस 1 परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी थी। हर साल की तरह इस बार भी बहुत से उम्‍मीदवारों ने आवेदन किए थे, लेकिन आवेदन पत्र भरते समय उनकी जरा सी चूक के चलते फॉर्म रिजेक्‍ट कर दिया गया। हालांकि शुल्‍क भुगतान न करने के चलते खारिज हुए आवेदनों के बदले उम्‍मीदवारों को एक और मौका दिया गया है। वे इसके लिए 10 दिनों के भीतर दोबारा अपील कर सकते हैं। 

इस पते पर भेज सकते हैं दस्‍तावेज 

जिन उम्मीदवारों के फॉर्म शुल्‍क भुगतान न करने की वजह से रिजेक्‍ट किए गए हैं ऐसे आवेदक दस्तावेजी साक्ष्य के साथ 10 दिनों के भीतर भेजकर अपील कर सकते हैं। दस्‍तावेज दिए गए पते पर भेजना होगा। अवर सचिव श्री टी. के. दास, संघ लोक सेवा आयोग, कमरा नंबर 414-ए, आयोग सचिवालय भवन, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069।

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली यूपीसीएससी सीडीएस परीक्षा 2022 के पहले संस्करण के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर 2021 को शुरू हुई थी।आवेदन की आखिरी तारीख 11 जनवरी 2022 थी।

अगली खबर