UPSC IFS Mains 2021 Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा, 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ये यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार लॉग इन करके व डायरेक्ट लिंक के जरिए भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी आईएफएस मेन्स 2021 परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 6 मार्च, 2022 तक किया जाएगा। मेन्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इनमें भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, दिसपुर (गुवाहाटी), हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पोर्ट ब्लेयर और शिमला सहित अन्य जगह शामिल हैं।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
Direct link to download UPSC IFS Mains 2021 Admit Card
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से लेकर उम्मीदवारों की पेपर से संबंधित अन्य किसी तरह की समस्या को दूर करने के लिए आयोग की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। ऐसे में अगर किसी उम्मीदवार को कोई परेशानी आती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 011-23385271 से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा वे ई-मेल webcell-upsc@nic.in के माध्यम से भी संपर्क कर सकते है।