UPTET Notification 2022 at updeled.gov.in: उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग अब जल्द ही UPTET परीक्षा 2022 के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग इसी हफ्ते UPTET परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर देगा। उम्मीदवारों को बता दें कि एक बार UPTET परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा।
वहीं आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। उम्मीदवारों को बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam 2022) यूपी के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।
Read More- आज शाम इस समय तक जारी होगी नीट परीक्षा आंसर की, ऐसे करें चेक
चेक करें UPTET 2022 का परीक्षा पैटर्न
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए दो पेपर आयोजित किए जाते हैं। पहला पेपर प्राइमरी टीचर पेपर PRT कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि दूसरा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर TGT कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले अध्यापकों के लिए आयोजित किया जाता है। हालांकि जो प्राइमरी और अपर प्राइमरी के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर 1 और पेपर 2 दोनों परीक्षा देनी होंगी।
UPTET Notification 2022: ऐसे करें आवेदन
एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं-
Read More- यहां जारी हुई सरकारी नौकरी की बंपर वैकेंसी, जानें कब और कहां करें आवेदन?
ये है आवेदन शुल्क
बता दें यूपीटीईटी पेपर-1 के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी के लिए 400 रुपये और दिव्यांगजनों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं उम्मीदवारों को बता दें कि पेपर-2 के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है, वहीं एससी, एसटी के लिए 800 रुपये और दिव्यांग जनों के लिए 100 रुपये है। जो उम्मीदवार दोनो पेपर मे शामिल होना चाहते हैं उनके लिए अलग शुल्क निर्धारित होगा।