Most Erotic web series of Alt Balaji: लोगों ने सिनेमाघरों में जाने की बजाय घर बैठकर फिल्में और वेबसीरीज देखना ज्यादा पसंद किया तो ओटीटी मनोरंजन का प्रमुख माध्यम बन गया। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से एक शानदार वेबसीरीज और फिल्में हर सप्ताह आती हैं। वहीं दूसरी तरफ ओटीटी पर बोल्ड कंटेट की भरमार है। बोल्ड वेबसीरीज परोसने के मामले में ऑल्ट बालाजी सबसे आगे है। आज हम आपको बताएंगे ऑल्ट बालाजी की पांच ऐसी सीरीज के बारे में जहां अश्लीलता की सीमाएं टूटीं।
गंदीबात (Gandi Baat)

ALTBalaji की फेमस सीरीज है 'गंदी बात' जिसके नाम से ही यह समझ में आता है कि ये कितनी बोल्ड होगी। इस सीरीज के पांच सीजन आ चुके हैं और मेकर्स को खुद यकीन नहीं था कि दर्शक इसे इतना पसंद करेंगे कि सीजन पर सीजन लाने होंगे। गंदी बात का पांचवा सीजन सबसे बोल्ड है जिसमें लीड रोल निभाया है लोलिता भाभी के नाम से मशहूर आभा पॉल (Aabha Paul) ने। आभा ने ऐसी सीन दिए कि देखने वालों को पसीने आ गए।
बेकाबू 2 (Bekaboo)

मशहूर अदाकारा प्रिया बनर्जी आल्ट बालाजी की कई सीरीज में नजर आ चुकी हैं। वह अपने हॉट अंदाज के लिए मशहूर हैं। वह राजीव सिद्धार्थ के साथ सीरीज बेकाबू में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने बेहद बोल्ड सीन्स दिए थे। सीरीज में प्रसिद्धि, नफरत, बदला और हत्या की अनसुलझी कहानी दिखाई गई है।
XXX

XXX भी आल्ट बालाजी की काफी लोकप्रिय और बोल्ड सीरीज में से एक है। इस सीरीज का पहला और दूसरा पार्ट बेहद ही फेमस हुआ था और अब इसका तीसरा पार्ट भी हाजिर है। इस सीरीज में Kyra Dutt, Aparnaa Bajpai लीड रोल में थे। दोनों अदाकाराओं ने इस सीरीज में ऐसे सीन दिए कि तहलका मच गया था।
LSD - Love, Scandal & Doctors

लव, स्कैंडल और डॉक्टर्स की कहानी है एलएसडी। इस सीरीज में प्यार, सस्पेंस, दोस्ती, बदला और बोल्डनेस का मिश्रण हैं। कहानी की बात करें तो 5 मेडिकल इंटर्न एक स्कैंडल में फंस जाते हैं। इन पर एक मरीज की हत्या का आरोप लगता है। फिल्म में अदाकाराओं ने हॉटनेस की हद पार की।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।