अमिताभ बच्चन के करियर में मील का पत्थर साबित होने वाली फिल्मों में अमर अकबर एंथनी भी शामिल है। इस मल्टीस्टारर मसाला एंटरटेनर में परिवार के मिलने बिछड़ने की कहानी दिखाई गई थी। 27 मई 1977 को रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एंथनी का रोल किया था। इस फिल्म को रिलीज हुए आज 43 साल हो चुके हैं।
1977 में आई अमर अकबर एंथनी को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था। अमिताभ बच्चन के आज के ट्वीट के मुताबिक, उस समय अमर अकबर एंथनी ने 7.25 करोड़ की कमाई की थी! अमिताभ की मानें तो महंगाई दर को जोड़ते हुए अब अमर अकबर एंथनी ने कमाई के मामले में बाहुबली 2 की बराबरी कर ली है। बता दें कि 2017 में आई इस फिल्म का बजट 250 करोड़ था जबकि इसकी कमाई 1800 करोड़ के करीब थी।
अमिताभ बच्चन ने अपनी एक और पोस्ट में लिखा है कि जब मनमोहन देसाई उनके पास ये आइडिया लेकर आए थे तब उन्हें लगा था कि वे ये फिल्म फिजूल में बना रहे हैं। दरअसल उस दौर में बहन और भाभियों पर ही फिल्में बनती और सफल होती थीं। ऐसे में अमर अकबर एंथनी जैसे कॉन्सेप्ट पर फिल्म बनाना बहुत बड़ा रिस्क था। लेकिन फिल्म को ऐसा जोरदार रिस्पॉन्स मिला कि सिर्फ मुंबई में ही ये फिल्म 25 हफ्तों तक 25 सिनेमाघरों पर चली थी।
करीब 3 घंटे की लंबाई वाली इस बॉलीवुड मसाला फिल्म में धार्मिक सहिष्णुता का संदेश भी दिया गया था। इसमें अमर का रोल विनोद खन्ना ने और अकबर का किरदार ऋषि कपूर ने निभाया था। फिल्म में 7 गाने थे संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया था और गानों को आनंद बख्शी ने लिखा था। फिल्म ने 25वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ संपादन सहित कई पुरस्कार जीते थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।