67th National Film Awards: सुशांत सिंह राजपूत की छिछोरे बनी बेस्ट फिल्म, कंगना रनौत को चौथी बार नेशनल अवॉर्ड

National Film Awards Winners List: 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा आज हो गई है। डालें एक नजर नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विजेताओं की लिस्ट पर...

National Film Awards Full Winners List announced check here
National Film Awards Full Winners List 
मुख्य बातें
  • 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा आज हो गई है।
  • बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड सुशांत स‍िंह राजपूत की फिल्‍म 'छ‍िछोरे' को म‍िला है।
  • डालें एक नजर नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विजेताओं की लिस्ट पर।

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा आज हो गई है। कोरोना महामारी के कारण इसबार समारोह में लगभग एक साल की देरी हुई है। हर साल, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह 3 मई को आयोजित किया जाता है हालांकि पिछले साल महामारी के मद्देनजर इसे टाल दिया गया था। अब आखिरकार 22 मार्च, 2021 को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विजेताओं की सूची घोषित की गई है। इस बार फीचर फिल्म श्रेणी में 461 फिल्में और गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में 220 फिल्में थीं। 

इस साल सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म (ह‍िंदी) का अवॉर्ड सुशांत स‍िंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्‍म 'छ‍िछोरे' को म‍िला है। न‍ितेश त‍िवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्‍म को दर्शकों का खूब प्‍यार म‍िला था। नॉन फीचर फिल्‍म केटेग‍िरी में सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्‍कार ह‍िंदी भाषा की फिल्‍म 'एन इंजीनियर्ड ड्रीम' को म‍िला है। स्‍पेशल मेंशन पुरस्‍कार चार फिल्‍मों, 'ब‍िर‍ियानी', 'जोना की पोरबा' (आसम‍िया), 'लता भगवान करे' (मराठी), 'प‍िकासो' (मराठी) को म‍िला है। बता दें 2019 की 'मोस्‍ट फ‍िल्‍म फ्रेंडली स्‍टेट' श्रेणी में 13 राज्‍यों ने ह‍िस्‍सा ल‍िया था, ये अवॉर्ड स‍िक्‍क‍िम को म‍िला है। डालें एक नजर 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की लिस्ट पर....

फीचर फिल्म

सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्म - गुन्नमी

सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म - छिछोरे

सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म - अक्षी

सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म - बार्डो

सर्वश्रेष्ठ मणिपुरी फिल्म - ईजी कोना

बेस्ट ओडिया फिल्म - साला बुधर बाडला

सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फिल्म - रब दा रेडियो 2

सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म - असुरन

सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म - जर्सी

बेस्ट छत्तीसगढ़ी फिल्म - भुल्लन दे माजे

सर्वश्रेष्ठ हरियाणवी फिल्म - छोरियां छोरों से कम नहीं होती

बेस्ट खासी फिल्म - लेवुध

बेस्ट मिसिंग फिल्म - अनु रुवाद

बेस्ट पनिया फिल्म - केंजीरा

सर्वश्रेष्ठ तुलु फिल्म - पिंगरा

कंगना रनौत का चौथा नेशनल अवॉर्ड

बेस्ट फिचर फिल्म - Marakkar Arabikkadalinte Simham (Malyalam)
बेस्ट एक्ट्रेस - मणिकर्णिका और पंगा के लिए कंगना रनौत (कंगना को अब तक तीन बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। सबसे पहले फिल्म फैशन के लिए सपोर्टिंग एक्ट्रेस का। फिर 2014 में फिल्म क्वीन के लिए और 2015 में तनु वेड्स मनु के लिए  कंगना को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।)


बेस्ट एक्‍टर - मनोज वाजपेयी को फिल्‍म 'भोसले' के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता को दिया गया। साथ ही ये अवॉर्ड धनुष को तमिल फिल्म - असुरन के लिए भी मिला है।
बेस्ट हिंदी फिल्म - छिछोरे (सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म एवार्ड)
बेस्टर मेल प्लेबैक सिंगर - केसरी - तेरी मिट्टी - B Praak
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - पल्लवी जोशी
बेस्ट डाइरेक्टर -
स्पेशल मेंशन - बिरयानी, जोनाकी पोरुआ, लता भगवान कारे, पिकासो.
बेस्ट स्क्रीन प्ले (डॉयलॉग राइटर) - विवेक रंजन अग्निहोत्री, ताशकंद फाइल फिल्म के लिए

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर