32 साल के एक्टर Aashutosh Bhakre ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला टीवी एक्ट्रेस Mayuri Deshmukh के पति का शव

Mayuri Deshmukh Hubby Aashutosh Bhakre Suicide: माता-पिता को घर आने पर अभिनेता बेटे आशुतोष भाकरे का शव फंदे से लटका मिला। कहा जा रहा है कि वो डिप्रेशन से गुजर रहे थे...

Aashutosh Bhakre Marathi TV Actress Mayuri Deshmukh Husband Commits Suicide
पत्नी मयूरी देशमुख के साथ आशुतोष भाकरे।  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • अभिनेता आशुतोष भाकरे का निधन हो गया है।
  • आशुतोष ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
  • आशुतोष फेमस मराठी टीवी अभिनेत्री मयूरी देशमुख के पति थे।

एंटरटेनमेंट जगत से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक अभिनेता आशुतोष भाकरे का निधन हो गया है। फेमस मराठी अभिनेता आशुतोष भाकरे(Aashutosh Bhakre)ने मुंबई में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मराठवाड़ा के क्षेत्र नांदेड़ में रहने वाले 32 साल के आशुतोष भाकरे का शव उनके घर से बरामद किया गया है। आशुतोष भाकरे को फिल्म भाकर(Bhakar) और इचार ठरला पक्का(Ichar Tharla Pakka) के लिए जाना जाता था। आशुतोष फेमस मराठी टीवी अभिनेत्री मयूरी देशमुख(mayuri deshmukh) के पति थे। जो कि टीवी सीरियल खुलका काली खुलेना (Khulta Kali Khulena) के लिए जानी जाती हैं।

आशुतोष भाकरे की आत्महत्या को लेकर पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है। उनका कहना है कि दोपहर में जब आशुतोष भाकरे के माता पिता गणेश नगर इलाके के फ्लैट में आए तो उन्होंने बेटे का शव फंदे से लटका पाया। पुलिस अधिकारा ने बताया कि अभिनेता आशुतोष भाकरे पिछले कुछ दिनों से कथित रूप से डिप्रेशन से भी गुजर रहे थे। हालांकि अबतक आत्महत्या के पीछे का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

आशुतोष भाकरे की आत्महत्या की खबर सुनकर पूरी मराठी इंडस्ट्री शॉक्ड में है। अभिनेता शशांक केतकर जिन्होंने '31 डीवा' में मयूरी देशमुख के काम किया है वो बताते हैं, 'मैं आशुतोष से कई बार मिला था और उनसे काफी प्यार करता था। यह मानना मुश्किल है कि उनके जैसा व्यक्ति ऐसा खतरनाक कदम उठा सकता है। मुझे समझ नहीं आ रहा उन्हें ऐसी कौनसी बात परेशान कर रही थी। भगवान मयूरी और उनके परिवार को इस मुश्किल वक्त को सहन करने की शक्ति दे।'

अभिनेत्री रीना अग्रवाल, मयूरी के साथ '31 डीवा' का हिस्सा रही हैं। उन्होंने कहा, 'जब हम फिल्म का प्रचार कर रहे थे, 'मयूरी और मैं कभी-कभी तैयार होने के लिए उनके घर जाते थे। मैं तब आशुतोष से मिली थी। वह बहुत ही मृदुभाषी और खुशमिजाज किस्म के व्यक्ति थे। यह खबर सुनने के बाद मैं शॉक्ड हूं। था। मैंने मयूरी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन अभी हो नहीं सका है। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, मैं वास्तव में हैरान हूं कि ऐसा क्या हुआ।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर