Abhinav Kashyap Allegations: अभ‍िनव कश्‍यप के नए आरोप, सलमान खान के चैरिटी फाउंडेशन को बताया मनी-लॉन्ड्रिंग हब

Abhinav Kashyap On Salman Khan Charity Foundation: अभिनव कश्यप ने दावा किया है कि सलीम खान का सबसे बड़ा आइडिया है बीइंग ह्यूमन। सलमान का ये फाउंडेशन एक 'मनी-लॉन्ड्रिंग' हब है...

Abhinav Kashyap New allegation Called on Salman Khan foundation Being human is money-laundering hub Not For charity
सलीम खान, सलमान खान और अभिनव कश्यप।  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • अभिनव कश्यप ने सलमान खान की फिल्म दबंग का निर्देशन किया था।
  • अभिनव ने आरोप लगाया था कि सलमान ने सुशांत सिंह राजपूत का करियर खराब किया।
  • अभिनव ने अब आरोप लगाए हैं कि सलमान का बीइंग ह्यूमन एक मनी-लॉन्ड्रिंग हब है।

फिल्म निर्माता अभिनव कश्यप ने सलमान खान की फिल्म दबंग का निर्देशन किया था। अब अभिनव ने सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के खिलाफ आरोप लगाने के लिए फेसबुक का सहारा लिया है। निर्देशक अभिनव ने पहले आरोप लगाया था कि सलमान खान ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का करियर खराब कर दिया। अब अभिनव कश्यप ने दावा किया है कि सलमान का बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन एक 'मनी-लॉन्ड्रिंग' हब है।

अभिनव कश्यप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर ये दावा किया है। अभिनव कश्यप ने लिखा, 'जनाब सलीम खान का सबसे बड़ा आइडिया है बीइंग ह्यूमन...। बीइंग ह्यूमन की चैरिटी महज एक दिखावा है। दबंग की शूटिंग के दौरान मेरी आंख के सामने 5 साइकिल बंटती थी। अगले दिन अखबारों में छपता था दानवीर सलमान खान ने 500 साइकिलें गरीबों में बांटी।'

अभिनव कश्यप ने आगे लिखा, 'सारी कोशिश सलमान खान की गुंडे, मवाली वाली छवि सुधारने की थी ताकि इनके तमाम क्रिमनल कोर्ट केस में मीडिया और जज इन पर थोड़ी रियायत बरतें...। बीइंग ह्यूमन आज 500 रुपये की जीन्स 5000 में बेचता है और पता नहीं किन किन तरीकों से चैरिटी के नाम पर मनी-लॉन्ड्रिंग चल रही है.... सीधी सादी जनता की आंखों में धूल झोंककर उनसे नोट बटोर रहे हैं ये धूर्त लोग, इनकी मंशा किसी को कुछ देने की नहीं, सिर्फ लेने की है। सरकार को चाहिए कि बीइंग ह्यूमन की भी गहरी जांच हो, मैं सरकार का पूरा सहयोग करुंगा।'


फिल्म रिलीज ना होने देने के भी लगाए आरोप
फ‍िल्‍म दबंग के डायरेक्‍टर अभि‍नव कश्‍यप ने सलमान एंड फैमिली पर भी दबाव डालने और फ‍िल्‍म र‍िलीज नहीं होने देने का आरोप लगाया था। अभिनव ने सलमान खान और उनके पूरे परिवार पर कर‍ियर और फैमिली को बर्बाद करने का आरोप लगाया था। अभिनव ने पोस्‍ट में सोहेल खान पर उन्‍हें धमकाने और वायकॉम के सीईओ विक्रम मल्‍होत्रा को डराने का आरोप लगाया था। अभिनव ने कहा था कि सोहेल ने मेरे प्रोजेक्‍ट का नुकसान किया और मुझे साइनिंग फीस 7 करोड़ रुपये इंट्रेस्‍ट के साथ लौटानी पड़ी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर