मुंबई. अभिषेक बच्चन फिल्म बिग बुल के प्रमोशन के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर कर रहे हैं। अभिषेक ने बताया कि कैसे उनकी वाइफ ऐश्वर्या राय ने उनकी लाइफ को दोबारा फोकस में लाने में मदद की है।
बॉलीवुड बबल से बातचीत में अभिषेक ने बताया कि, 'मैं हमेशा ऐश्वर्या राय से पूछता था कि तुमने लॉकडाउन में क्या किया? कुछ लोगों ने खाना बनाना सीखा, कुछ ने नई भाषा सीखी। '
बकौल अभिषेक, 'मैं अपनी वाइफ से इस बारे में बात कर रहा था। जैसा हर वाइफ करती हैं, उसने भी मुझे दोबारा फोकस में आने में मदद की और वापस जिंदगी पटरी में लाई।'
पहली बार बिताया इतना वक्त
अभिषेक बताते हैं कि ऐश्वर्या ने उनसे कहा, 'अपनी जिंदगी में पहली बार, तुमने एक पूरा साल अपने परिवार के साथ बिताया। तुम्हारा परिवार आज सुरक्षित और स्वस्थय है।'
आपको बता दें कि साल 2020 में बच्चन परिवार कोरोना से संक्रमित हो गया था। अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती रह थे।
फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का बना चुके थे मन
आरजे सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने बताया कि 'एक वक्त मुझे लगा कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखकर मैंने बड़ी गलती कर दी है। मैं कुछ भी ट्राय कर रहा था वह सफल नहीं हो रहा था।'
द बिग बुल के एक्टर आगे कहते हैं, 'मैं अपने पिता के पास गया और कहा कि शायद मैं इस इंडस्ट्री के लिए नहीं बना हूं।' इस पर बिग बी ने कहा, 'मैंने कभी भी तुम्हें मैदान छोड़ना नहीं सिखाया है। हर दिन उठकर अपनी जगह बनाने के लिए लड़ना पड़ता है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।